/ Oct 18, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

कोहली-सरफराज ने संभाली भारत की दूसरी पारी, अभी भी 125 रन पीछे

INDIA VS NEW ZEALAND: न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेले जा रहे बेंगलुरु टेस्ट में आज तीसरे दिन भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर  231 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और सरफराज खान ने  रनों की साझेदारी भारतीय पारी को संभालने का काम किया है। विराट कोहली 70 रन बनाकर आउट हुए और सरफराज खान  70 रन बनाकर खेल रहें हैं। भारत की इस पारी में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 9 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। विराट कोहली ने इस मुकाम के लिए 197 टेस्ट पारियाँ ली।

INDIA VS NEW ZEALAND
विराट खोली ने टेस्ट क्रिकेट में 9 हजार रन पूरे किये

INDIA VS NEW ZEALAND मैच में अब तक क्या हुआ?

न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में 402 रन बनाकर ऑलआउट हुई। अभी भी न्यूजीलैंड 125 रनों से आगे है। भारत की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी रही, जिसमें रोहित शर्मा ने 52 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया और यशस्वी जायसवाल ने 35 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों को एजाज पटेल ने अपना शिकार बनाया। इससे पहले, न्यूजीलैंड की पारी का तीसरा दिन टीम के लिए बेहद खास रहा। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रवींद्र 157 गेंदों में 13 चौके और 4 छक्कों की मदद से शानदार 134 रन बनाए। रचिन ने अपनी मजबूत बल्लेबाजी जारी रखी और 8वें विकेट के लिए कप्तान टिम साउदी के साथ मिलकर एक रिकॉर्ड साझेदारी की।

ये भी पढिए- 

INDIA VS NEW ZEALAND
INDIA VS NEW ZEALAND

बेंगलुरु टेस्ट में भारतीय पारी लड़खड़ाई, भारत पारी 46 रन पर हुई खत्म, ऋषभ पंत टॉप स्कोरर

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.