/ Aug 04, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

ओवल में भारत की ऐतिहासिक जीत, सीरीज 2-2 से बराबर, इसलिए खास रही तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी

INDIA vs ENGLAND 2025: लंदन के केनिंग्टन ओवल में 4 अगस्त 2025 को खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 6 रन से हराकर न सिर्फ तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी 2025 को 2-2 से बराबर कर लिया, बल्कि टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारत की सबसे कम रनों से जीत का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इस बेहद रोमांचक मुकाबले में आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए केवल 35 रन चाहिए थे और उसके चार विकेट शेष थे, लेकिन मोहम्मद सिराज की धारदार गेंदबाजी ने भारत को ऐतिहासिक जीत दिला दी।

INDIA vs ENGLAND 2025
INDIA vs ENGLAND 2025

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए और इंग्लैंड की पूरी टीम को 367 रनों पर समेट दिया। भारत ने इस मैच में 374 रनों का लक्ष्य बचाया और टेस्ट इतिहास में 6 रन से जीत दर्ज करने वाली टीम बन गई। पांच मैचों की इस सीरीज में इंग्लैंड ने पहला टेस्ट लीड्स में 5 विकेट से और तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में 22 रनों से जीता था। भारत ने दूसरा टेस्ट एजबेस्टन में 336 रन से जीतकर वापसी की और चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में ड्रॉ रहा। ओवल में मिली जीत ने भारत को सीरीज हारने से बचा लिया।

INDIA vs ENGLAND 2025
INDIA vs ENGLAND 2025

INDIA vs ENGLAND 2025: इसलिए खास रही तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी

  • इस सीरीज में भारत का प्रदर्शन ऐतिहासिक रहा। भारतीय बल्लेबाजों ने कुल 3809 रन बनाए, जो किसी भी टीम द्वारा एक टेस्ट सीरीज में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।
  • इसके साथ ही टीम ने कुल 470 बाउंड्रीज (422 चौके और 48 छक्के) लगाकर नया रिकॉर्ड रच दिया।
  • भारत ने सीरीज में कुल 28 बार पचास या उससे अधिक का स्कोर बनाया, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है।
  • ओवल में भारत का यह तीसरी बार जीतना है। इससे पहले टीम इंडिया ने 1971 और 2021 में भी यहां जीत दर्ज की थी।
  • शुभमन गिल ने सीरीज में 587 रन बनाए, जो इस सीरीज में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन हैं।
  • भारत ने 1979 के बाद पहली बार इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में इतने रन (3809) बनाए, जिसने 46 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा, जब भारत ने 1979 में 4 टेस्ट में 3232 रन बनाए थे।
  • भारत ने सीरीज में 10+ शतकीय साझेदारियां (100+ रन) दर्ज कीं, जो इस सीरीज में किसी भी टीम द्वारा सबसे ज्यादा हैं।
INDIA vs ENGLAND 2025
INDIA vs ENGLAND 2025

इस जीत के साथ भारत ने न सिर्फ ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए, बल्कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 की दौड़ में अपनी स्थिति भी मजबूत कर ली है। पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने इस जीत को भारतीय गेंदबाजों के संतुलित प्रदर्शन का नतीजा बताया, जबकि आईसीसी ने इस मैच को “ओवल का क्लासिक मुकाबला” करार दिया है। अब भारत की नजर 17 अगस्त से शुरू हो रही बांग्लादेश वनडे सीरीज पर है, जहां टीम इस जीत की लय को आगे बढ़ाना चाहेगी।(INDIA vs ENGLAND 2025)

ये भी पढ़िये-

KHALID JAMIL
KHALID JAMIL

भारतीय फुटबॉल टीम के कोच बने खालिद जमील, बतौर कोच रिकॉर्ड रहा है शानदार

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.