/ May 10, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत ने पाक के झूठे दावों की पोल खोली, भारत ने सभी ड्रोन हमले नाकाम किए

INDIA PAKISTAN CONFLICT: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। संघर्ष का यह चौथा दिन है और हालात बेहद गंभीर हो चुके हैं। शुक्रवार रात पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान से लेकर गुजरात के भुज तक 26 शहरों में ड्रोन और मिसाइल हमले किए। इन हमलों में श्रीनगर एयरपोर्ट और अवंतीपुरा एयरबेस को भी निशाना बनाने की कोशिश की गई। पंजाब के फिरोजपुर में ड्रोन से करीब 25 धमाके हुए, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए। हालांकि भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने अधिकतर हमलों को हवा में ही नाकाम कर दिया और पाकिस्तान के कई ड्रोन मार गिराए गए।

INDIA PAKISTAN CONFLICT
INDIA PAKISTAN CONFLICT

INDIA PAKISTAN CONFLICT: भारत ने सभी ड्रोन हमले नाकाम किए

पाकिस्तान ने भारत के उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और भुज जैसे प्रमुख एयरबेस पर हाईस्पीड मिसाइल से हमला किया, साथ ही एलओसी के पास नौशेरा, पुंछ, कुपवाड़ा, राजौरी, बारामुला और अखनूर में मोर्टार और तोप से भारी गोलाबारी की। इन हमलों में पाकिस्तान ने आम नागरिकों, स्कूलों, अस्पतालों और धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाने की कोशिश की, जिसमें जम्मू-कश्मीर में एक प्रशासनिक अधिकारी की मौत हो गई। जवाब में भारत ने पाकिस्तान के रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहमयार खान जैसे सैन्य ठिकानों और सियालकोट एयरबेस पर सटीक और सीमित कोलेटरल डैमेज के साथ हमले किए।

INDIA PAKISTAN CONFLICT
INDIA PAKISTAN CONFLICT

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी, विदेश सचिव विक्रम मिसरी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पाकिस्तान बार-बार झूठे दावे कर रहा है कि उसने ब्रह्मोस फैसिलिटी, एस-400 सिस्टम और अन्य सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया, जबकि ये सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं।  भारत ने स्पष्ट किया है कि वह हर पाकिस्तानी हमले का सख्ती से जवाब देगा और देश की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा। भारतीय सेना सतर्क है और पाकिस्तान की हर मिसाइल और ड्रोन हमले की कोशिश को लगातार नाकाम कर रही है। पाकिस्तान अब भारत के जवाबी हमलों से घबराकर अपने एयर स्पेस को ही ढाल बना रहा है।

ये भी पढिए-

DEHRADUN BASEMENT BUNKERS
DEHRADUN BASEMENT BUNKERS

तनाव के हालात में देहरादून के 500 से ज्यादा बेसमेंट बनेंगे बंकर, एमडीडीए ने शुरू की तैयारी

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.