/ Nov 26, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की है। भारत ने बांगलादेश को 7 विकेट से हरा दिया है, इसके साथ ही भारत ने ये सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। विराट कोहली 29 और ऋषभ पंत 4 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं यशस्वी जायसवाल ने 51 रनों की पारी खेली।
आज यानि मैच के चौथे दिन बांग्लादेश ने 26 रन और 2 विकेट के साथ दिन की शुरुआत की थी। भारतीय गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाए रखा और बांग्लादेशी बल्लेबाजों को जूझने के लिए मजबूर किया। शादमान इस्लाम ने 50 और मुश्फिकुर रहीम ने 37 रनों की पारी खेली, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए। भारत को जीत के लिए 95 रनों का लक्ष्य मिला था।
इससे पहले, भारत ने अपनी पहली पारी 34.4 ओवर में 9 विकेट पर 285 रन बनाकर डिक्लेयर की थी। बांग्लादेश की पहली पारी को भारत ने 233 रनों पर समेट दिया था। बारिश के कारण मैच के दूसरे और तीसरे दिन का खेल रद्द हो गया था, जबकि पहले दिन सिर्फ 35 ओवर ही डाले जा सके थे। ऐसे में मैच के ड्रॉ होने की उम्मीद थी, लेकिन भारतीय टीम ने चौथे दिन शानदार वापसी करते हुए मैच अपने नाम कर लिया।
आज से ईरानी कप का मुकाबला, जानें कब और कहां होगा लाइव प्रसारण
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.