/ Nov 26, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
IND Vs AUS PERTH TEST: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 295 रनों से शानदार जीत हासिल की और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शानदार शुरुआत की। ऑस्ट्रेलिया ने मैच के चौथे दिन 12/3 के स्कोर से खेलना शुरू किया था और भारतीय टीम ने 534 रनों का विशाल लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा था। भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को कोई मौका नहीं दिया और उन्हें लक्ष्य तक पहुँचने से रोक दिया। जसप्रीत बुमराह ने 3 और सिराज ने भी 3 विकेट लिए।
भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाए, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 104 रन पर ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 487 रन बना कर पारी घोषित की और ऑस्ट्रेलिया को 534 रनों का मुश्किल लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में विराट कोहली ने 143 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए, वहीं यशस्वी जायसवाल ने 161 रनों की शानदार पारी खेली।
यह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कम से कम चार टेस्ट जीतने होंगे, जबकि ऑस्ट्रेलिया को भी फाइनल में पहुँचने के लिए सात टेस्ट मैचों में से चार मैच जीतने होंगे। ऑस्ट्रेलिया को दो टेस्ट श्रीलंका के खिलाफ श्रीलंका में खेलने हैं और पांच टेस्ट वह अपने घर में भारत के खिलाफ खेलेगा। इस सीरीज का परिणाम यह तय करेगा कि कौन सी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी।
पर्थ टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर बनाए 67 रन, भारत से 83 रन पीछे
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.