क्या अवैध खनन को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है हरिद्वार प्रशासन?

0
165
devbhoomi

हरिद्वार (संवाददाता- अरुण कश्यप): हरिद्वार जनपद में इन दिनों अवैध खनन जोरों पर है, भोगपुर क्षेत्र में मत्स्य पालन बनाने की आड़ में जमकर अवैध खनन किया जा रहा है, जिसकी स्थानीय ग्रामीण कई बार शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद भी प्रशासनिक अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगती है।

uttarakhand news

शुक्रवार को उपजिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए स्थानीय ग्रामीण जसवीर कुमार ने बताया कि भावापुर चमरावल में वाटर हार्वेस्टिंग के नाम पर अवैध खनन का खुला खेल चल रहा है, जिसे लेकर कई बार हरिद्वार एसडीएम पूरन सिंह राणा को सूचना दी जा चुकी है लेकिन उसके बावजूद भी अवैध खनन का बड़ा खेल बदस्तूर जारी है। जसवीर कुमार ने बताया कि हमारे खेतों को बर्बाद कर खनन किया जा रहा है, आज हम खुद एसडीएम हरिद्वार से मिलने आए हैं यदि अब भी हमारी इस समस्या का समाधान ना हुआ तो हम धरना प्रदर्शन करने के लिए विवश हो जाएंगे।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here