Home स्पोर्ट्स ऑस्ट्रेलिया खिलाने जा रही है इस खतरनाक तेज गेंदबाज को, 7 मैचों...

ऑस्ट्रेलिया खिलाने जा रही है इस खतरनाक तेज गेंदबाज को, 7 मैचों में ले चुका है इतने विकेट

0

UTTARAKHAND DEVBHOOMI DESK:आगामी 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीमों के बीच ICC WTC Final 2023 फाइनल खेला जाएगा| भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस की ओर से बड़ा एलान किया गया है| कमिंस ने मैच से एक दिन पहले ही टीम का एलन करते हुए साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग 11 में जगह मिलने वाली है| इसके अलावा यह भी लगभग तय हो गया है कि ऑस्ट्रेलिया की ओर से कौन से 11 खिलाड़ी फाइनल मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेंगे|

ICC WTC Final 2023

 

बता दें कि फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल में पड़ गई थी| टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज  जोश हेजलवुड चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हो गए थे| हालांकि अब ऑस्ट्रेलिया ने हेजलवुड के स्थान पर बोलेंड को टीम में शामिल कर लिया है| ICC WTC Final 2023 हेजलवुड के स्थान पर शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाने वाले बोलैंड को प्लेइंग 11 में जगह मिल गई है| साथ ही साथ  कमिंस के साथ स्टार्क का खेलना तय माना जा रहा है| ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन तेज गेंदबाजों के साथ ही मैदान पर उतरने की तैयारी में है|

ICC WTC Final 2023 में ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी काफी खतरनाक दिख रही है

बोलैंड इंग्लैंड में अपना पहला टेस्ट खेलने वाले हैं। इससे पहले बोलैंड ने सात टेस्ट मैचों में 13 के प्रभावशाली औसत से 28 विकेट लिए हैं। कमिंस ने कहा, “स्कॉट का गेम प्लान अभी भी बहुत आसान है। अगर आप पूरे दिन अच्छे जोन में खेलते हैं, तो गेंद आपके लिए चमत्कार करती है।” ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाजी आक्रमण जबरदस्त है।

ये भी पढ़ें-

Boris pistorius in India: जर्मनी के रक्षा मंत्री 4 दिन के भारत दौरे पर, इस सम्मान से नवाजा गया………….

ICC WTC Final 2023 से पहले कमिंस ने बोलैंड की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उनके तीनों तेज गेंदबाज थोड़ा अलग पिच करते हैं। स्कॉट एक शानदार गेंदबाज है और वह अच्छी लंबाई पर गेंदबाजी करने में सक्षम है और स्टार्क बाएं हाथ से गेंदबाजी करता है और वह पूरी तरह से अलग है। हमारे 3 पास बेहतरीन विकल्प हैं।

बता दें कि यह साफ कर दिया गया है कि ऑस्ट्रेलिया ओपनिंग की जिम्मेदारी वॉर्नर और ख्वाजा को सौंपेगा। मिडिल ऑर्डर में स्मिथ, लबुशेन और ट्रेविस हेड के कंधों पर जिम्मेदारी होगी। ग्रीन और कैरी पर मिडिल लोअर ऑर्डर की जिम्मेदारी होगी। गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के पास कमिंस, स्टार्क, बोलन और लियोन के विकल्प होंगे।

Exit mobile version