/ Nov 29, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

जसप्रीत बुमराह नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज, विराट कोहली की रैंकिंग में भी हुआ इतना उछाल

ICC RANKINGS: भारत के स्टार तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah ने एक बार फिर अपनी शानदार गेंदबाजी से दुनिया को चौंकाया और फिर से टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर 1 बन गए  है। पर्थ में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में बुमराह ने आठ विकेट चटकाए, जिसकी बदौलत उन्होंने कगिसो रबाडा और जोश हेजलवुड जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। बुमराह की रेटिंग अब 883 हो गई है, जो उन्हें रबाडा से 11 अंक आगे कर देती है। वहीं, जोश हेजलवुड को भी पांच विकेट लेने के बावजूद एक स्थान नीचे गिरकर तीसरे स्थान पर आना पड़ा।

ICC RANKINGS
ICC RANKINGS

विराट कोहली की रैंकिंग में भी हुआ इतना उछाल

बुमराह के साथ-साथ भारतीय बल्लेबाजों को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। युवा बल्लेबाज Yashasvi Jaiswal ने अपनी शानदार शतक की बदौलत टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया है। पर्थ टेस्ट में 161 रन की शानदार पारी के बाद वह अपनी करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 825 तक पहुंच गए हैं, जो इंग्लैंड के Joe Root से केवल 78 अंक पीछे है। Virat Kohli ने भी पर्थ टेस्ट में अपनी शानदार पारी खेली और 9 स्थान की लंबी छलांग लगाते हुए 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली के 30वें टेस्ट शतक के बाद उनकी रैंकिंग में यह सुधार हुआ है। Rishabh Pant टेस्ट रैंकिंग में 6th स्थान पर बने हुए हैं।

ICC RANKINGS
ICC RANKINGS

ICC RANKINGS में भारतीय खिलाड़ी

  • Ravindra Jadeja और Ravichandra Ashwin ने ऑलराउंडर रैंकिंग में अपनी टॉप-2 पोजीशन बनाए रखी है।
  • T20 में Hardik Pandya नंबर 1 बन गए हैं।
  • बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर Rohit Sharma, तीसरे स्थान पर Shubhman Gill और चौथे स्थान पर Virat Kohli हैं।
  • T20 में तीसरे स्थान पर Tilak Verma, चौथे स्थान पर Suryakumar Yadav और आठवें स्थान पर Yashasvi Jaiswal हैं।
  • टेस्ट गेंदबाजों में चौथे स्थान पर Ravichandra Ashwin और सातवें पर Ravindra Jadeja हैं।
  • वनडे में चौथे स्थान पर Kuldeep Yadav, सातवें पर Jasprit Bumrah और आठवें पर Mohammad Siraj हैं।
  • वहीं t20 में आठवें स्थान पर Ravi Bishnoi और नवें स्थान पर Arshdeep Singh हैं।

ये भी पढिए-

INDIAN PREMIER LEAGUE

IPL मेगा ऑक्शन, 182 खिलाड़ी बिके, कुल 639.15 करोड़ की लगी बोली

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.