IAS अभिषेक सिंह के खिलाफ केस दर्ज ; महंगे पेड़ों का अवैध कटान कराने का आरोप

0
262

दिल्ली, ब्यूरो :  पटना के गया के त्तकालीन जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह के खिलाफ विशेष इकाई थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इसके अलावा त्तकालीन रेंज आइजी अमित लोढ़ा और त्तकालीन एसपी आदित्य कुमार के खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने के भी आदेशजारी हो गए हैं..

आपको बता दें कि जनवरी 2018 से जनवरी 2022 के बीच अभिषेक सिंह गया जिले के जिलाधिकारी थे। उनपर आरोप है कि उन्होने गया जिले के वन और कारागार विभाग में तैनात अज्ञात लोक सेवकों की मिलीभगत से कई महंगे पेड़ों का अवैध कटान कराया है। और उन कीमती पेड़ों को बेचकर पैसे का दुरुपयोग किया है।

2ac1e03a d6aa 4710 8371 7eb77bcc3431

मामले की जांच उपायुक्त चंद्र भूषण करेंगे। और अगर जांच में आरोप सही पाये गये, तो उनके खिलाफ एसवीयू में मुकदमा दर्ज होगा। बता दें कि तीनों अधिकारी जब गया में तैनात थे, तो उस समय एसवीयू के डीआइजी ने गया जाकर पूरे मामले की जांच की थी और  रिपोर्ट सौंपी थी।

त्रिपुरा कैडर के अधिकारी अभिषेक सिंह को नीतीश कुमार ने बिहार लाकर कई मलाईदार पोस्टिंग दी है। पटना के म्यूनिसिपल कमिश्नर से लेकर गया का DM और BUIDCO का MD भी उन्हे नीतीश कुमार ने बनाया था।