पूछताछ के दौरान विजिलेंस अफसर ने IAS संजय पोपली के इकलौते बेटे के सिर में मारी गोली! दर्दनाक मौत

0
177
पूछताछ के दौरान विजिलेंस अफसर ने IAS संजय पोपली के इकलौते बेटे के सिर में मारी गोली! दर्दनाक मौत

कोर्ट में पेशी की बजाय आईएएस पोपली को घर ले गई विजिलेंस, एकलौते बेटे कार्तिक के सिर में मारी गोली

चंडीगढ़, ब्यूरो। एक प्रतिशत कमीशन लेने के आरोप में गिरफ्तार पंजाब सरकार के वरिष्ठ आईएएस संजय पोपली के 26 साल के इकलौते बेटे कार्तिक पोपली की विजिलेंस रेड के दौरान गोली मार दी गई है। आईएएस संजय पोपली की पत्नी और कार्तिक पोपली की मां श्री का आरोप है कि पूछताछ के नाम पर हमारे परिवार का उत्पीड़न किया जा रहा है। पूछताछ के दौरान विजिलेंस ने उसके सिर पर गोली मार दी। दूसरी ओर पुलिस और विजिलेंस अफसरों का दावा है कि कार्तिक पोपली खुद ही अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या की है। पुलिस के अनुसार कार्तिक पोपली के सिर में 7.62 एमएम की गोली लगी है। बेटे की मौत के बाद बिलखती मां श्री ने कहा कि जब आईएएस के परिवारवालों के साथ ही विजिलेंस ये बर्ताव कर रही है तो आमजन के साथ कैसा बर्ताव करती होगी। उन्होंने आरोपियों की वर्दी उतरवाने के बाद ही अपने बेटे के खून से सने हाथ धोने की बात कही।

पूछताछ के दौरान विजिलेंस अफसर ने IAS संजय पोपली के इकलौते बेटे के सिर में मारी गोली! दर्दनाक मौत

पूछताछ के दौरान विजिलेंस अफसर ने IAS संजय पोपली के इकलौते बेटे के सिर में मारी गोली! दर्दनाक मौत

बता दें कि पंजाब में तौनात 2008 बैच के सीनियर आईएएस संजय पोपली को एक ठेकेदार से एक प्रतिशत रिश्वत मांगने के आरोप में पंजाब की विजिलेंस ने उनके सेक्टर 11 चंडीगढ़ स्थित उनके आवास से अरेस्ट किया किया था। इसमें वह एक प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहे थे। ठेकेदार ने 12 जनवरी को आईएएस अधिकारी के सचिव के रूप में तैनात अधीक्षक स्तर के अधिकारी संजीव वत्स के माध्यम से 3.5 लाख रुपये का भुगतान किया। विजिलेंस ने दावा किया कि पोपली ठेकेदार से शेष 3.5 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। शिकायतकर्ता ने फोन कॉल रिकॉर्ड किया और भ्रष्टाचार रोधी हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में आईएएस संजय पोपली के पारिवारिक मित्र एडवोकेट मतविंद्र सिंह ने बताया कि मोहाली कोर्ट में पेशी की बजाय संजय पोपली को विजिलेंस घर लेकर लाई। वह मोहाली में थे और उन्हें संजय पोपली का फोन आया कि विजिलेंस ने उनके बेटे को गोली मार दी। कार्तिक के सिर पर गोली लगी थी। संजय पोपली की गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस ने उनके चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित इसी घर की तलाशी ली थी। वहां से 73 कारतूस मिले। इनमें 7.65डड के 41, .32 बोर के 2 और .22 बोर के 30 कारतूस भी शामिल हैं। जिस वजह से पोपली पर आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया गया था।

पूछताछ के दौरान विजिलेंस अफसर ने IAS संजय पोपली के इकलौते बेटे के सिर में मारी गोली! दर्दनाक मौत

वहीं, आईएएस संजय पोपली की पत्नी श्री और परिवार का आरोप है कि उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था। विजिलेंस उन पर झूठे बयान देने के लिए दबाव डाल रही थी। परिवार के अनुसार विजिलेंस की टीम उनके घर आई थी। इस दौरान वहां छानबीन की गई। विजिलेंस कोई रिकवरी करने के लिए आई थी। रेड के दौरान कार्तिक और कुछ विजिलेंस अफसरों के बीच बहस हो गई। कार्तिक की मां ने कहा कि जब मैं ऊपर गई तो विजिलेंस के एक अफसर ने उनके बेटे पर पिस्टल तान रखी थी। इसके बाद उन्हें नीचे भेज दिया गया फिर उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी। कुछ देर में पता चला कि यह गोली उनके बेटे को लगी है। संयज की पत्नी श्री ने कहा कि उनके पति को झूठे केस में फंसाया गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान वाहवाही के लिए छोटे मामले को भी बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहे हैं। मौत के बाद कार्तिक की डेड बॉडी को सेक्टर 16 के जीएमएचएच में रखा गया है। चंडीगढ़ पुलिस की फोरेंसिक टीम सेक्टर 11 संजय पोपली के घर में जांच के लिए पहुंची है।

पूछताछ के दौरान विजिलेंस अफसर ने IAS संजय पोपली के इकलौते बेटे के सिर में मारी गोली! दर्दनाक मौत