ब्रेकिंग न्यूज: दून से सामान लेकर मरोड़ा गांव जा रहा पिकअप हादसे का शिकार, दो सवारों की दर्दनाक मौत

0
186
Road_accident

नई टिहरी/देहरादून, ब्यूरो। देहरादून और नई टिहरी जनपद की सीमा से लगे मालदेवता महेंद्र पुल के पास एक पिकअप वाहन आज अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। एक सवार की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक की सवार की सांसें 108 सेवा से अस्पताल ले जाते समय थम गईं। जानकारी के अनुसार वाहन सवार लोग देहरादून से सामान लेकर अपने गांव मरोड़ा जा रहे थे। इस दौरान रायपुर-कद्दूखाल रोड़ पर कुमाल्डा के पास बोलेरो पिकअप वाहन संख्या यूके 07 सीए 6376 हादसे का शिकार हो गया।

ब्रेकिंग न्यूज: दून से सामान लेकर मरोड़ा गांव जा रहा पिकअप हादसे का शिकार, दो सवारों की दर्दनाक मौत

बता दें कि आज सांय करीब सवा चार बजे यह दर्दनाक हादसा हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर कद्दूखाल मोटर मार्ग पर कुमाल्डा से 3 किलोमीटर आगे रायपुर की ओर मालदेवता महेंद्र पुल के पास एक पिकअप सड़क से नीचे गिर गई। वाहन में दो ही लोग सवार थे। दोनों ही सवारों की मौत हो गई है। एक की मौके पर मृत्यु हुई जबकि 1 व्यक्ति ने 108 से उपचार के लिए ले जाते समय दम तोड़ दिया। वाहन सवार देहरादून से सामान लेकर टिहरी गढ़वाल जनपद स्थित अपने गांव मरोड़ा की ओर जा रहे थे, लेकिन बोलेरो पिकअप वाहन संख्या यूके 07 सीए 6376 मालदेवता के पास हादसे का शिकार हो गया। हादसे में गोविंद सिंह पुत्र चतर सिंह, उम्र- 35 वर्ष और चंदन सिंह पुत्र थेपढ़ सिंह, उम्र- 42 वर्ष निवासी ग्राम मरोड़ा पट्टी सकलाना तहसील धनोल्टी टिहरी गढ़वाल की मौत हो गई है।