/ Oct 22, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
HYUNDAI IPO: हुंडई मोटर इंडिया का शेयर हाल ही में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर इश्यू प्राइस से 1.5% नीचे ₹1931 पर लिस्ट हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर यह इश्यू प्राइस से 1.3% नीचे ₹1934 पर ट्रेडिंग कर रहा था। HYUNDAI IPO का इश्यू प्राइस ₹1960 निर्धारित किया गया था। यह IPO 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक बोली लगाने के लिए खुला था, और इन तीन कारोबारी दिनों में इसे कुल 2.37 गुना सब्सक्राइब किया गया। रिटेल कैटेगरी में इस IPO को 0.50 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 6.97 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 0.60 गुना सब्सक्राइब किया गया।
हुंडई मोटर इंडिया का यह इश्यू कुल ₹27,870.16 करोड़ का है। इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशकों ने ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए सभी ₹27,870.16 करोड़ के 142,194,700 शेयर बेचे। इस IPO ने भारतीय शेयर बाजार में नया इतिहास रचा है और यह देश का सबसे बड़ा IPO बन गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास था, जिसने ₹20,557 करोड़ का इश्यू लाया था। हुंडई मोटर इंडिया अब शेयर मार्केट में लिस्ट होने वाली चौथी सबसे बड़ी ऑटो कंपनी बन गई है। यह मारुति-सुजुकी, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के बाद चौथी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी है।
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹1865-₹1960 तय किया था। रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम एक लॉट यानी 7 शेयरों के लिए बोली लगाने की अनुमति थी। यदि कोई निवेशक IPO के अपर प्राइस बैंड ₹1960 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करता, तो उसे ₹13,720 का निवेश करना पड़ता। इसी प्रकार, रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 98 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते थे, जिसके लिए उन्हें ₹192,080 का निवेश करना आवश्यक था।
शेयर बाजार में गिरावट, निफ्टी 100, सेंसेक्स में 350 अंकों की गिरावट
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.