/ Sep 28, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
HEZBOLLAH: इजराइली हमले में हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने का दावा किया गया है। इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने शनिवार को कहा कि उन्होंने 27 सितंबर को लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर बंकर बस्टर बम से हवाई हमला किया था, जहां नसरल्लाह भी मौजूद था। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, IDF ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अब दुनिया को नसरल्लाह से डरने की जरूरत नहीं है और वह अब आतंक नहीं फैला सकेगा। हालांकि, हिजबुल्लाह ने अभी तक नसरल्लाह की मौत की पुष्टि नहीं की है।
इजराइली मीडिया चैनल 12 ने नसरल्लाह की बेटी जैनब की मौत का भी दावा किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिजबुल्लाह चीफ की बेटी का शव उस कमांड सेंटर के मलबे से मिला है, जिस पर इजराइल ने हमला किया था। लेबनान के अधिकारियों ने इस खबर की पुष्टि की है। इजराइली सेना ने दूसरे दिन भी बेरूत सहित लेबनान के कई इलाकों पर मिसाइल हमले किए हैं। इजराइल ने बेरूत के दहियाह क्षेत्र के निवासियों को तुरंत इलाका खाली करने का आदेश दिया है। इजराइली सेना का कहना है कि इन स्थानों का इस्तेमाल हिजबुल्लाह इजराइल पर हमले के लिए कर रहा है।
अमेरिका में हेलेन तूफान से तबाही, 1.2 करोड़ लोग प्रभावित हुए
हसन नसरल्लाह 1992 से ईरान समर्थित हिजबुल्लाह संगठन का प्रमुख था। जब उसे यह जिम्मेदारी दी गई, तब उसकी उम्र सिर्फ 32 साल थी। नसरल्लाह हिजबुल्लाह के संस्थापक सदस्यों में से एक था। इजराइल ने पिछले दो महीनों में हिजबुल्लाह की लगभग पूरी नेतृत्व को खत्म कर दिया है। 30 जुलाई को एक एयरस्ट्राइक में हिजबुल्लाह के दूसरे सबसे वरिष्ठ नेता फुआद शुकर को मारा गया था। इसके अगले दिन 31 जुलाई को ईरान पर हमला कर हमास चीफ इस्माइल हानियेह को भी मार दिया गया। अब हिजबुल्लाह में कोई वरिष्ठ नेता नहीं बचा है, जबकि हमास की नेतृत्व में केवल याह्या सिनवार जीवित है, जो गाजा में मौजूद है।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.