देहरादून ब्यूरो। राजपुर थाना क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में महिला के शव मिलने और उसकी हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पश्चिम बंगाल जाकर आत्महत्या कर ली है। साथ ही पुलिस ने बताया कि हत्या करने वाला महिला का पति नहीं प्रेमी था। ये दोनों ही पति- पत्नी बनकर गेस्ट हाउस में किराये पर रह रहे थे।
तीन दिन पहले देहरादून के जाखन क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में एक महिला का शव बरामद हुआ था। इस महिला की पहचान रीफैन बीबी उम्र 30 वर्ष निवासी मातपारा, कटुवा, बर्धमान पश्चिम बंगाल के रूप में हुई थी। महिला का शव सड़ा हुआ था और बेड के अंदर कंबल से लपेटा हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई थी। छानबीन में पता चला कि महिला अजरूल लश्कर निवासी भगवान खाली पश्चिम बंगाल के साथ रह रही थी। जांच में यह भी सामने आया कि महिला जिस व्यक्ति के साथ यहां रह रही थी वह उसका पति नहीं बल्कि प्रेमी था। महिला का पति राजीबुर शेख है जो केरल में मजदूरी करता है और बीते कई सालों से दोनों के बीच बातचीत भी नहीं हुई है। महिला दिल्ली में अजरूल के संपर्क में आई थी और फिर वे देहरादून रहने आ गये। यहां महिला मसूरी के स्पा में पिछले सात माह से कार्य कर रही थी।
Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here