Home Crime खनन पट्टाधारक ने हाथियों की सुरक्षा को बनाई गई दीवार तोड़ी

खनन पट्टाधारक ने हाथियों की सुरक्षा को बनाई गई दीवार तोड़ी

0

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने बंद करवाया काम

हरिद्वार (अरुण कश्यप): पथरी क्षेत्र के गांव बिशनपुर में उस वक्त बड़ा विवाद खड़ा हो गया जब एक खनन पट्टा स्वामी हाथियों की रोकथाम के लिये बनाई गई सुरक्षा दीवार को तोड़कर खनन सामग्री ढोने के लिए रास्ता बना रहा था। ग्रामीणों व मात्र सदन ने इसका विरोध किया तो मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर फिलहाल रास्ते का काम बंद करा दिया है।

YOU MAY ALSO LIKE

जानकारी के अनुसार शासन प्रशासन की ओर से एक व्यक्ति के नाम बिशनपुर स्थित गंगा में खनन का पट्टा आवंटित किया गया है। पट्टा स्वामी बुधवार को गंगा से खनन सामग्री ढोने के लिए बिशनपुर स्थित हाथियों को रोकने के लिए बनाई गई सुरक्षा दीवार को तोड़कर रास्ता बना रहा था। इसकी भनक ग्रामीणों व मातृ सदन को लग गई। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच हंगामा करते हुए रास्ता बनाने का कार्य रुकवा दिया और इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों व मातृ सदन के विरोध के बाद फिलहाल रास्ता बनाने का कार्य रुकवा दिया है। वही, रास्ता बनाने में लगी जेसीबी मशीन वह वाहनों को गंगा से बाहर खड़ा कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है की पट्टा स्वामी गलत तरीके से रास्ता बना रहा है इससे ग्रामीणों व किसानों को हाथियों से भारी नुकसान पहुंचेगा। फेरुपुर चैकी प्रभारी चरण चैहान ने बताया जो रास्ता पट्टा स्वामी बना रहे थे उसको रुकवा दिया है राजस्व विभाग की अनुमति के बाद ही आगे का काम शुरू किया जाएगा।

Exit mobile version