बेरोजगार युवाओं संग नंगे पांव यात्रा पर निकले हरीश रावत, सरकार पर लगायें ये आरोप

0
275
harish rawat barefoot padyatra

Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड में बढ़ती बेरोजगारी राज्य सरकार पर दबाव बनती जा रही है। जहां एक तरफ युवा नौकरी की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल सरकार (harish rawat barefoot padyatra) पे गंभीर आरोप लगा रहे है। इसी के चलते आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बेरोजगार युवाओं के समर्थन में नंगे पांव पदयात्रा निकाली। बेरोजगारी के खिलाफ हरीश रावत ने देहरादून के डिस्पेंसरी रोड स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा से पदयात्रा की शुरूआत की। इस दौरान उनके सैकड़ो समर्थक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:
Pariksha Pe Charcha 2023
27 जनवरी को ‘परीक्षा पे चर्चा’ करेंगे PM Modi

harish rawat barefoot padyatra: राज्य सरकार पर भी साधा निशाना

हरीश रावत ने अपने पदयात्रा के दौरान घंटाघर स्थित स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा को भी श्रद्धांजलि दी। और बढ़ती बेरोजगारी पर सरकार पर निशान साधा। उनका कहना है कि सरकार नौजवान युवाओं को (harish rawat barefoot padyatra) भटका रही है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य में करीब 85 हजार रिक्त पद है लेकिन सरकार इसपे कोई भी कदम नहीं उठा रही है। पिछले साल जितनी नौकरियां लगी उससे कई ज्यादा को तो निकाल दिया गया है। ऐसे में कई नौजवान नौकरी की उम्मीद में लटके पड़े हैं।

यह भी पढ़ें:
Ayers Rock
Ayers Rock: गिरगिट की तरह रंग बदलती है ये चट्टान

उन्होंने कहा कि ये लोग पिछले 6 साल से सरकार की अवहेलना का शिकार बने हुए है।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com