हरिद्वार के दिल पर घाव, दोपहिया वाहन चालकों पर भारी पड़ रही है विभाग की लापरवाही

0
189

एक ही विषय में दो अधिकारियों का अलग अलग बयान खड़े कर रहा है अपने में एक बड़ा सवाल

33 3

हरिद्वार (संवाददाता- अरुण कश्यप): हरिद्वार शहर में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही हरिद्वार में चरम पर है ,जिसका खामियाजा शहर वासियों को हर रोज भुगतना पड़ता है। आपको बता दें कि कुछ महीने पहले ही हुए कुंभ निर्माण कार्यों की सूची शहर की लगभग सभी सड़के थी, लेकिन कुछ महीनों बाद ही शहर भर की सड़के कई जगह खस्ताहाल तक पहुंच चुकी हैं। यकीनन विभाग के अधिकारियों ने सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर धांधली बाजी की होगी तभी तो ये सड़के जगह जगह से टूट चुकी है।

32 5

शहर की सबसे व्यस्ततम जगहों में शुमार और हरिद्वार का हृदय कहे जाने वाली रानीपुर मोड़ पर प्रेम नगर आश्रम तक जाने वाली 300 मीटर की सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। आलम यह है कि यहां कई दुपहिया वाहन चालक सड़कों के गड्ढों से दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल हो जाते हैं जिसे लेकर विभाग के अधिकारी बिल्कुल भी गंभीर नहीं दिखते। इस संबंध में जब पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता से बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि इस सड़क का निर्माण नगर निगम हरिद्वार द्वारा कराया गया था और उन्होंने कहा कि इस सड़क का निरीक्षण किया गया था जिसके बाद इस बारे में नगर निगम को अवगत भी करा दिया गया था। वहीं जब हमारी ओर से मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम, हरिद्वार दयानंद सरस्वती से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस विषय में मुझे जानकारी नहीं थी मगर आपके द्वारा ये मामला मेरे संज्ञान में लाया गया है। एक ही विषय में दो अधिकारियों का अलग अलग बयान अपने में एक बड़ा सवाल खड़ा करता है।

35 4

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here