/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
HARIDWAR BLAST: हरिद्वार के आर्यनगर क्षेत्र स्थित गाजीवाली गांव में मंगलवार देर रात एक मकान में जोरदार धमाका होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। यह धमाका इतना तेज था कि मकान की दीवारें और रेलिंग तक टूटकर दूर जा गिरीं। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें चार बच्चे और एक महिला शामिल हैं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
हादसे की जानकारी मिलते ही श्यामपुर पुलिस, सीओ सिटी और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की गहन जांच शुरू की गई। धमाके में घायल लोगों की पहचान पिंकी (45), खुशी (18), सृष्टि (16), आकांक्षा (12) और शौर्य (9) के रूप में हुई है। सभी घायलों का इलाज सजनपुर स्थित एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है। ये सभी दिनेश सिंह के परिवार के सदस्य हैं जो मकान में रह रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब साढ़े तीन बजे जब पूरा गांव सो रहा था, अचानक तेज आवाज के साथ मकान में विस्फोट हुआ जिससे घर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
सूचना मिलने के तुरंत बाद श्यामपुर पुलिस मौके पर पहुंची। थोड़ी ही देर में फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुला लिया गया। टीमों ने घटनास्थल को पूरी तरह से सील कर साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया। घटनास्थल से मिट्टी, मलबा और अन्य वस्तुओं के नमूने एकत्र किए जा रहे हैं ताकि धमाके के कारणों का पता लगाया जा सके। चौंकाने वाली बात यह है कि मकान में रखा एलपीजी सिलेंडर पूरी तरह से सुरक्षित पाया गया है। इससे गैस सिलेंडर फटने की संभावना लगभग नकार दी गई है। पुलिस स्थानीय निवासियों से भी पूछताछ कर रही है ताकि हादसे से जुड़ी किसी भी संभावित जानकारी को सामने लाया जा सके।
पीएम इंटर्नशिप योजना में रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन बढ़ी, 15 अप्रैल 2025 तक कर सकते हैं आवेदन
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.