Home धार्मिक कथाएं हरिद्वार बैसाखी पर्व: जान लीजिए अगले तीन दिन का ट्रैफिक डायवर्जन और...

हरिद्वार बैसाखी पर्व: जान लीजिए अगले तीन दिन का ट्रैफिक डायवर्जन और रूट प्लान

0
HARIDWAR BAISAKHI SNAN 2024

DEVBHOOMI NEWS DESK: हरिद्वार में होने वाले बैसाखी स्नान पर्व (HARIDWAR BAISAKHI SNAN 2024) के चलते 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक रूट डायवर्ट रहेगा। इस दौरान स्नान पर्व के खत्म होने तक शहर क्षेत्र में भारी वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। पूरे मेला क्षेत्र को चार सुपर जोन, 13 जोन और 39 सेक्टर में बांटा गया है। क्षेत्र में केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े भारी वाहन आ जा सकेंगे।

HARIDWAR BAISAKHI SNAN 2024
HARIDWAR BAISAKHI SNAN 2024

HARIDWAR BAISAKHI SNAN 2024: ये है अगले तीन दिन का रूट प्लान

  • दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर से स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट- नारसन, मंगलौर, कोरकालेज, ख्यातिढाबा, गुरुकुल कांगड़ी, शंकराचार्य चौक, हरिद्वार। पार्किंग- अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू।
  • पंजाब-हरियाणा से स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान- मंडावर, भगवानपुर, सालियर, बिजौली चौक, एनएच 344 होते हुए नगला इमरती, कोरकालेज, बहादराबाद बाइपास, हरिलोक तिराहा, गुरुकुल कांगड़ी, हरिद्वार। पार्किंग- अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू।
  • नजीबाबाद से स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान- चिड़ियापुर, श्यामपुर, चंडी चौकी, चंडी चौक। पार्किंग- दीनदयाल, पंतद्वीप, चम गादड़ टापू।
  • देहरादून, ऋषिकेश से स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान- नेपाली फार्म, रायवाला, दूधाधारी तिराहा। पार्किंग-मोतीचूर पार्किंग
  • HARIDWAR BAISAKHI SNAN 2024 में नजीबाबाद से हरिद्वार जाने वाले वाहनों हल्के वाहनों व बसों के लिए रूट प्लान- गौरी शंकर, हनुमान चौक, दक्षिण काली तिराहा, भीमगोड़ा, बैराज, हाईवे में बांये होते हुए फ्लाई ओवर के ऊपर हरिद्वार शहर की तरफ जाएंगे।

  • नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाले भारी वाहनों के लिए रूट प्लान- भारी वाहन (आवश्यक सेवाओं को छोड़कर) मंडावली से डायवर्ट होकर बालावाली पुल से होते हुए लक्सर से पथरी से सिंहद्वार होते हुए जाएंगे।
  • देहरादून व ऋषिकेश की ओर से आने वाले विक्रम, आटो को जयराम मोड़ से यू-टर्न कर वापस भेजा जाएगा।
  • ज्वालापुर से आने वाले आटो, ई-रिक्शा, विक्रम शिवमूर्ति तिराहे से तुलसी चौक होते हुए देवपुरा तिराहे से वापस जाएंगे।
  • जगजीतपुर से आने वाले आटो सिंहद्वार से वापस जाएंगे और कनखल से आने वाले तुलसी चैक से।
  • बीएचईएल की तरफ से आने वाले आटो भगत सिंह चौक से होते हुए टिबडी फाटक, पुराना रानीपुर मोड से ऋषिकुल तिराहे से वापस जाएंगे।
  • हिल बाईपास से आने वाले आटो विक्रम व ई-रिक्शा बिल्केश्वर तिराहे से वापस जाएंगे।
  • देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

Exit mobile version