Home नैनीताल Hanuman Jayanti 2022: श्री बालाजी महाराज की जयंती पर निकाली गई भव्य...

Hanuman Jayanti 2022: श्री बालाजी महाराज की जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

0

हल्द्वानी (संवाददाता- पंकज अग्रवाल): तेरे दीदार का नशा भी अजीब है तू न दिखे तो दिल तड़पता है और तू दिखे है तो नशा और चढ़ता है मेरे प्यारे श्री बालाजी महाराज। इसी भावना के साथ आज हनुमान जयंती के अवसर पर निकली शोभायात्रा में श्रद्धालु शामिल हुए श्री बालाजी मंदिर समिति रूपनगर की ओर से नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें हनुमानजी के पंचमुखी रूप भव्य राम दरबार व आकर्षक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। राम नाम के उद्घोष के साथ निकली शोभायात्रा से पूरा शहर भक्तिमय हो गया शोभायात्रा बरेली रोड स्थित लक्ष्मी शिशु मंदिर से शुरू हुई जो कालाढूंगी चौराहा मुखानी चौराहा होते हुए बालाजी मंदिर रूपनगर पहुंचकर संपन्न हुई।

hanuman jayanti

इस दौरान शोभायात्रा में शामिल लोगों ने भगवान हनुमान को लड्डओं का भोग सहित मीठा पान सिंदूर व बूंदी का प्रसाद चढ़ाया कार्यक्रम के आयोजक मंदिर समिति के व्यवस्थापक पूरन चंद्र पाठक ने बताया कि 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा वहीं शाम आठ बजे से विशाल बालाजी दरबार लगाया जाएगा। इस दौरान बाहर से आए कलाकारों द्वारा बाबा की महिमा का गुणगान महाआरती और लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here

Exit mobile version