/ Dec 23, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
HALDWANI NEWS: हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के बचीनगर नंबर 1 (जिसे बच्चीनगर लामाचौड़ भी कहा जाता है) में मंगलवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक ही घर से दो भाइयों के शव मिले। मृतकों की पहचान 32 वर्षीय सुनील आर्य और 42 वर्षीय मनोज आर्य के रूप में हुई है। घटना की जानकारी सबसे पहले घर में मौजूद मनोज की 11 साल की मासूम बेटी को हुई। सुबह जब काफी देर तक उसके पिता और चाचा नहीं उठे, तो उसने उन्हें जगाने की कोशिश की, लेकिन जब कोई हलचल नहीं हुई तो वह घबरा गई।
मासूम बच्ची ने तुरंत शोर मचाया और पड़ोसियों को इसकी सूचना दी। बच्ची की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। पड़ोसियों के पहुंचने के बाद मृतकों की बहन किरण आर्य भी वहां पहुंच गई। देखते ही देखते घर के बाहर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। घटना की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक भाई का शव घर के भीतर पड़ा था, जबकि दूसरे भाई का शव मकान के पीछे वाले हिस्से की तरफ मिला है। इस दृश्य को जिसने भी देखा, वह सिहर उठा।

घटना की सूचना मिलते ही मुखानी थाना पुलिस तुरंत हरकत में आई। पुलिस की टीम दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने घटनास्थल से फिंगरप्रिंट और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया शुरू की। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी की।
मौके पर पहुंचे सीओ सिटी अमित कुमार सैनी ने घटना का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लामाचौड़ स्थित बचीनगर के एक घर में दो भाइयों के शव पड़े हुए हैं। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। सीओ अमित सैनी ने स्पष्ट किया कि मौत के असली कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा, लेकिन पुलिस अपनी तफ्तीश में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।(HALDWANI NEWS)
पुलिस की अब तक की जांच और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, मामला नशे की लत से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। घटना के बाद घर के सामने का मंजर भी कई सवाल खड़े कर रहा था। घर के ठीक सामने एक कट्टा (बोरा) रखा हुआ था, जो देशी शराब की खाली बोतलों से पूरी तरह भरा हुआ था। यह दृश्य देखकर पुलिस भी हैरान रह गई और इसे जांच का एक अहम हिस्सा माना जा रहा है।(HALDWANI NEWS)
परिजनों और पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि मृतक सुनील और मनोज दोनों भाई अत्यधिक शराब पीने के आदी थे। स्थानीय लोगों के बीच यह चर्चा भी है कि दोनों भाई नशे की गिरफ्त में बुरी तरह जकड़े हुए थे। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या अत्यधिक शराब के सेवन से ही उनकी मौत हुई है या इसके पीछे कोई और वजह है। खाली बोतलों का जखीरा मिलना इस बात की ओर इशारा करता है कि वहां बड़े पैमाने पर शराब का सेवन किया जाता था।

दोनों भाई अपनी मां देवकी देवी के साथ रहते थे, जो मानसिक रूप से बीमार हैं। घर में एक छोटी बहन के रहने की भी बात सामने आई है। मृतकों की बड़ी बहन किरण आर्य ने पुलिस को बताया कि दोनों भाई मजदूरी करते थे और उसी से घर का खर्च चलता था। दोनों भाइयों पर ही घर की आर्थिक जिम्मेदारी थी, लेकिन नशे की लत ने सबकुछ बर्बाद कर दिया। बताया जा रहा है कि शराब और नशे की लत पूरी करने के लिए भाइयों ने हाल ही में अपनी जमीन का एक हिस्सा बेचा था। जानकारी के अनुसार, उन्होंने करीब तीन लाख रुपये में जमीन बेची थी।(HALDWANI NEWS)
आशंका जताई जा रही है कि इसी पैसे का इस्तेमाल शराब खरीदने और नशे के लिए किया जा रहा था।बताया जा रहा है कि करीब चार साल पहले मनोज की पत्नी उसे छोड़कर किसी अन्य युवक के साथ चली गई थी। वह अपने साथ दो बच्चों को भी ले गई थी, जबकि 11 वर्षीय बेटी पिता मनोज के पास ही रह गई थी। अब पिता और चाचा की मौत के बाद यह बच्ची पूरी तरह से अकेली पड़ गई है, जिससे परिवार और पड़ोसियों में गहरा शोक है। मां की मानसिक हालत ठीक न होने के कारण परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

एआई वीडियो विवाद, हरीश रावत पहुंचे नेहरू कॉलोनी थाने, BJP पर लगाए गंभीर आरोप
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.