/ Mar 26, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
GUJARAT SCHOOL DANGEROUS GAME: गुजरात के अमरेली जिले के मुंजियासर प्राथमिक स्कूल में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां 40 से अधिक छात्रों ने अपने हाथों पर ब्लेड से कट लगा लिए, जिससे स्कूल और गांव में हड़कंप मच गया। अभिभावकों ने जब बच्चों के हाथों पर गहरे निशान देखे, तो उन्होंने स्कूल प्रशासन से जवाब मांगा, लेकिन संतोषजनक उत्तर न मिलने पर ग्राम पंचायत में शिकायत दर्ज कर पुलिस से मदद ली।
पुलिस स्कूल पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच की। उन्होंने बच्चों से बातचीत कर मामले का खुलासा किया। शुरुआत में इसे वीडियो गेम की लत से जुड़ा मामला समझा जा रहा था, लेकिन जांच में सामने आया कि यह एक खतरनाक ‘ट्रुथ एंड डेयर’ खेल का नतीजा था। पुलिस के मुताबिक, सातवीं कक्षा के एक छात्र ने अपने सहपाठियों को चैलेंज दिया कि जो अपने हाथ पर ब्लेड से कट लगाएगा, उसे 10 रुपये मिलेंगे और जो ऐसा नहीं करेगा, उसे 5 रुपये देने होंगे। इस लालच में आकर 40 से अधिक बच्चों ने पेंसिल शार्पनर की ब्लेड से अपने हाथों पर कट लगा लिए।
इस घटना की जानकारी जब स्कूल प्रशासन को मिली, तो उन्होंने बच्चों को घर पर कुछ भी न बताने की हिदायत दी। उन्हें कहा गया कि अगर कोई हाथ के निशानों के बारे में पूछे, तो कह देना कि खेलते समय गिरने से चोट लगी। आरोप है कि स्कूल ने इस घटना को आठ दिनों तक छुपाए रखा। लेकिन जब एक अभिभावक को सच्चाई पता चली, तो उन्होंने स्कूल में जाकर पूछताछ की। इस पर गांव के सरपंच और अन्य ग्रामीणों ने स्कूल प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताई और इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। विद्यालय के प्रधानाचार्य मकवाना ने बताया कि बच्चों ने वीडियो गेम से प्रेरित होकर इस खतरनाक खेल को अपनाया और खुद को नुकसान पहुंचाया।
पीएफ खाते से 1 लाख रुपये ATM-UPI से निकाल सकेंगे, जून से हो सकती है इसकी शुरुआत
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.