उत्तराखंड के सपूत बने देश के दूसरे सीडीएस, जनरल रावत के निधन के बाद खाली था पद

0
274
Govt appoints LT Gen Anil Chauhan as new Chief of Defence Staff
Govt appoints LT Gen Anil Chauhan as new Chief of Defence Staff

Govt appoints LT Gen Anil Chauhan as new Chief of Defence Staff

देश की सुरक्षा के मोर्चे पर उत्तराखंड फिर अग्रणी साबित हुआ है। केंद्र की मोदी सरकार ने रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को देश का अगला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी सीडीएस नियुक्त किया है। केंद्र सरकार ने अनिल चौहान को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

Govt appoints LT Gen Anil Chauhan as new Chief of Defence Staff
Govt appoints LT Gen Anil Chauhan as new Chief of Defence Staff

सेना में 40 साल सेवा देने के बाद Anil Chauhan पिछले साल ही रिटायर हुए थे। जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर के इलाकों में आतंकवाद के सफाए को लेकर उन्होंने अपने सेवाकाल में बेहतरीन काम किया है।

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान का जन्म 18 मई 1961 को हुआ था। साल 1981 में उन्होंने भारतीय सेना की 11 गोरखा राइफल्स को ज्वॉइन किया, वो नेशनल डिफेंस एकेडमी, खड़कवासला और इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून के एल्युमनी रहे। सेना में 40 साल के सेवाकाल के दौरान जब वो मेजर जनरल रैंक पर थे, तब उन्होंने नॉर्दन कमान के बारामुला सेक्टर में इन्फेंट्री डिविजन को संभाला था, बाद में जब वो लेफ्टिनेंट जनरल बने तो पूर्वोत्तर में एक कॉर्प को लीड किया। बाद में वो ईस्टर्न कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ रहे। सितंबर 2019 में ये पद अपनाने के बाद जब वो पिछले साल मई 2021 में रिटायर हुए, इसी पद पर बने रहे।

Govt appoints LT Gen Anil Chauhan as new Chief of Defence Staff
Govt appoints LT Gen Anil Chauhan as new Chief of Defence Staff

Country’s 2nd CDS, Lt Gen Anil Chauhan is also from Uttarakhand

आपको बता दें कि रिटायर्ड जनरल अनिल चौहान उत्तराखंड के गढ़वाल से ताल्लुक रखते हैं। इससे पहले भारतीय सेना के प्रथम सीडीएस लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत थे। जो उत्तराखंड के ही रहने वाले थे। उनकी एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना मे मौत हो गई थी, जिसके बाद से यह पद खाली चल रहा था।

Govt appoints LT Gen Anil Chauhan as new Chief of Defence Staff

Govt appoints LT Gen Anil Chauhan as new Chief of Defence Staff
Govt appoints LT Gen Anil Chauhan as new Chief of Defence Staff

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी  उन्हें ट्वीट कर शुभकामनाएं दी हैं। उत्तराखंड के सपूत लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (से.नि.) जी को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में भारतीय सेना सदैव की भांति राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।

ये भी पढे़ं : CDS बिपिन रावत के निधन से उत्तराखण्ड में शोक की लहर।