/ Dec 24, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
GIC TAPOVAN JOSHIMATH: जोशीमठ के तपोवन स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक विद्यालय परिसर में स्वामी चित् प्रकाश नंद जी, जिन्हें क्षेत्र में मौनी बाबा के नाम से भी जाना जाता है, की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस विशेष बैठक का मुख्य उद्देश्य शीतकालीन अवकाश के दौरान बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए निशुल्क कोचिंग कक्षाओं की व्यवस्था करना था। बैठक में अभिभावकों ने हिस्सा लिया और इस प्रस्ताव पर अपनी पूर्ण सहमति जताई।

विद्यालय में आयोजित इस बैठक में चर्चा का मुख्य केंद्र कक्षा 10 और कक्षा 12 के विद्यार्थी रहे। चूंकि ये दोनों कक्षाएं बोर्ड परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण होती हैं, इसलिए स्वामी चित् प्रकाश नंद जी (मौनी बाबा) द्वारा इन छात्रों के लिए विशेष कदम उठाया गया है। शीतकालीन अवकाश के दौरान जब स्कूल बंद रहते हैं, उस समय का सदुपयोग करने के लिए निशुल्क कोचिंग क्लास चलाने का निर्णय लिया गया है। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि छुट्टियों के कारण छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो और वे अपनी आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए बेहतर तैयारी कर सकें।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कक्षाएं 27 दिसंबर 2025 से शुरू की जाएंगी। यह विशेष सत्र 31 जनवरी 2026 तक लगातार जारी रहेगा। लगभग एक महीने से अधिक समय तक चलने वाले इस शैक्षणिक कार्यक्रम में छात्रों को गहन अध्ययन का मौका मिलेगा। अभिभावकों ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि छुट्टियों के दौरान उनके बच्चे इधर-उधर समय व्यर्थ करने के बजाय विद्यालय परिसर में पढ़ाई करेंगे।(GIC TAPOVAN JOSHIMATH)

सरकारी नौकरीः UKSSSC ने 57 पदों पर निकाली भर्ती, 30 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.