/ Dec 25, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
GHANSALI CRIME NEWS: उत्तराखंड के टिहरी जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां घनसाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पट्टी बासर के ग्राम पंचायत लसियाल में एक सगे भाई ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने छोटे भाई पर जानलेवा हमला किया। हैवानियत की हदें तब पार हो गईं जब बेरहमी से पिटाई और चाकू से वार करने के बाद, इलाज के नाम पर पीड़ित युवक के दोनों हाथ कटवा दिए गए। इस अमानवीय कृत्य ने पूरे बालगंगा और भिलंगना क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी भाई और भाभी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटनाक्रम के अनुसार, लसियाल गांव का रहने वाला 25 वर्षीय अंग्रेज सिंह (पुत्र स्वर्गीय गजे सिंह) अपने घर पर था। 20 दिसंबर की रात को उसका बड़ा भाई पूरब सिंह अपनी पत्नी अंजलि के साथ महाराष्ट्र से गांव लौटा था। आरोप है कि घर पहुंचते ही दोनों पति-पत्नी ने अंग्रेज सिंह के कमरे में धावा बोल दिया। इससे पहले कि अंग्रेज सिंह कुछ समझ पाता, भाई और भाभी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित ने पुलिस को दी गई अपनी आपबीती में बताया कि जब उसने जान बचाने के लिए कमरे से भागने का प्रयास किया, तो उसका रास्ता रोक दिया गया।
पीड़ित के मुताबिक, उसका भाई पूरब सिंह उसे मार रहा था और भाभी अंजलि दरवाजे पर खड़ी थी। तभी पूरब सिंह ने अपनी पत्नी के हाथ से चाकू लिया और अंग्रेज सिंह पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। इस हमले में अंग्रेज सिंह के दोनों हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गए और खून से लथपथ होकर वह वहीं गिर पड़ा। इस दौरान वह रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन आरोपियों का दिल नहीं पसीजा।

हमले के बाद की दास्तां और भी ज्यादा दर्दनाक है। बुरी तरह घायल होने के बावजूद अंग्रेज सिंह ने हिम्मत जुटाई और जान बचाने के लिए भागा। उसने गांव में रह रहे कुछ नेपाली मूल के मजदूरों के घर में शरण ली और रात वहीं गुजारी। अगली सुबह उम्मीद की किरण लेकर वह अपने चाचा के घर मदद मांगने गया, लेकिन अफसोस कि वहां से भी उसे कोई सहायता नहीं मिली। इसके बाद हताश होकर वह दिन भर अपने ही घर में दर्द से कराहता रहा। खून बहने और समय पर इलाज न मिलने के कारण उसकी हालत बिगड़ती चली गई।
शाम को आरोपी भाई पूरब सिंह ही उसे लेकर बेलेश्वर अस्पताल गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बताया कि हालत गंभीर है और उसे पिलखी रेफर कर दिया गया। पिलखी से भी उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया, जिसके बाद उसे ऋषिकेश के एक बड़े अस्पताल में ले जाया गया। पीड़ित का कहना है कि ऋषिकेश में डॉक्टर ने उसे बताया था कि उसका एक हाथ बचाया जा सकता है।(GHANSALI CRIME NEWS)
अंग्रेज सिंह ने डॉक्टर से हाथ बचाने की गुहार भी लगाई थी, लेकिन जब उसे होश आया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने देखा कि उसके दोनों हाथ काट दिए गए हैं। पीड़ित ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि उपचार के नाम पर साजिश के तहत उसके दोनों हाथ कटवा दिए गए।(GHANSALI CRIME NEWS)

इतनी बड़ी घटना की सूचना मिलते ही घनसाली पुलिस हरकत में आ गई। पीड़ित अंग्रेज सिंह द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज किया। घनसाली थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह जाटव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लसियाल गांव में दबिश दी और बुधवार को मुख्य आरोपी पूरब सिंह और उसकी पत्नी अंजलि को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए फॉरेंसिक फील्ड यूनिट को भी मौके पर बुलाया गया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से खून के नमूने, हमले में इस्तेमाल हथियार और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। थाना प्रभारी अजय सिंह जाटव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और गुरुवार, 25 दिसंबर को दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

अंकिता भंडारी हत्याकांड: वायरल ऑडियो पर घिरे सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर, दो मुकदमे दर्ज
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.