Home चमोली घांघरिया के पास पहाड़ दरकने की सूचना, प्रशासन ने एसडीआरएफ को मौके...

घांघरिया के पास पहाड़ दरकने की सूचना, प्रशासन ने एसडीआरएफ को मौके पर भेजा

0

चमोली (पुष्कर सिंह नेगी)- उत्तराखंड में आज बारिश देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच हेमकुंड साहिब के पास ग्लेशियर टूटने की सूचना आ रही है। बताया जा रहा है कि घांघरिया के पास कजिला में हिमखंड टूटने से पहाड़ दरक रहा है। सूचना पर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

aapda2

उत्तराखंड के चमोली जिले से चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। यहां हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी के मुख्य पड़ाव घांघरिया की हैं। जहां घांघरिया मुख्य बाजार के ठीक सामने पहाड़ी टूट कर नीचे लक्ष्मण गंगा की तरफ खिसक रही है। पहले तो धीरे-धीरे पहाड़ से पत्थर गिरने की आवाज सुनाई दी, उसके बाद अचानक ही पहाड़ का आधा हिस्सा टूटकर नीचे की तरफ आने लगा। घांघरिया में मौजूद लोगों ने बाहर की तस्वीर को अपने कैमरे में कैद कर लिया। घांघरिया के पास कजिला में पहाड़ दरक रहा है, और सीधे मलवा लक्षमण गंग में गिर रहा है। हालांकि पहाड़ टूटने से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है। इस घटना के बाद प्रशासन भी चौंकन्ना हो गया है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर भेज दी गई है। साथ ही हेमकुंड साहिब यात्रा पर यात्रियों को सतर्क कर दिया गया है।

Exit mobile version