गर्भवती को सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने डिलीवरी के दौरान पीटा, अभद्रता की! नवजात की मौत

0
373

अल्मोड़ा (हिमांशु लटवाल): स्वास्थ्य सेवाएं चुस्त दुरुस्त करने का दंभ भरने वाली प्रदेश की डबल इंजन की सरकार में सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाएं तो दूर मरीजों के साथ व्यवहार तक ठीक नहीं किया जाता। अल्मोड़ा जिले से एक ऐसा ही बड़ा मामला सामने आया है। जहां एक प्रसूता व उसके परिजनों ने डॉक्टरों पर प्रसव के दौरान मारपीट व अभद्रता करने का आरोप लगाया है। वहीं, हायर सेंटर रेफर करने के दौरान नवजात ने आधे रास्ते में दम तोड़ दिया।

garbhavati lohani se marpeet

गर्भवती को सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने डिलीवरी के दौरान पीटा, अभद्रता की! नवजात की मौत

दरअसल, बीते रविवार को बागेश्वर जिले के ग्राम गैरीगाड़ काफलीगेर निवासी ख्याली राम व उनकी पत्नी कमला लोहनी प्रसव पीड़ा होने पर अपनी बहू पूजा लोहनी को पीएचसी ताकुला लाए। जहां देर रात पूजा ने बच्चे को जन्म दिया। जिसके बाद डॉक्टरों ने जच्चा बच्चा दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन आधी रात में एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को अल्मोड़ा महिला अस्पताल लाए। जहां चिकित्सकों ने नवजात को मृत घोषित कर दिया। पीड़िता व उसके परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि प्रसव से पहले डॉक्टरों ने उसके साथ मारपीट की। पीड़िता के ससुर ख्याली राम ने नवजात की मौत के लिए डॉक्टरों को जिम्मेदार ठहराया है। घटना की जानकारी के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम ने सोमवार को महिला अस्तपाल पहुंच पीड़िता व उसके परिजनों से मामले की जानकारी ली। इस घटना के बाद पीड़िता व उसके परिजन डरे सहमे हुए है। फिलहाल पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस में तहरीर नहीं सौंपी गई है। इधर मामले में महिला अस्पताल की प्रभारी सीएमएस डॉ. प्रीति पंत कुछ कहने बचती नजर आई।