‘घर-घर भाजपा, घर-घर गणेश’ के साथ किया डोर-टू-डोर कनेक्ट…

0
157

मसूरी से भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी के पक्ष में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया चुनाव प्रचार शुरू

देहरादून (अमित रतूड़ी): मसूरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक गणेश जोशी की विभिन्न टीमों द्वारा, अलग – अलग क्षेत्रों में ‘घर घर भाजपा, घर घर गणेश’ नारे के साथ डोर-टू-डोर सम्पर्क अभियान की शुरुआत की।

भाजपा श्रीदेव सुमन नगर मण्डल महामंत्री सुरेन्द्र राणा ने बताया कि हमारे कार्यकर्ता चुनाव प्रचार प्रोटोकॉल के दिशानिर्देशानुसार छोटी – छोटी टोलियों में हर बूथ पर घर – घर प्रचार अभियान प्रारम्भ किया गया है। आज सोंधोवाली बूथ संख्या -19 पर बूथ अध्यक्ष भूपेंद्र सौलंकी, दिग्पाल रावत, दीपक पाण्डेय, प्रताप चौहान, धीरेंद्र, राणा, प्रवीण नौटीयाल, रवि ,राजेश अजय के साथ माननीय गणेश जोशी जी के समर्थन मे ङोर टू ङोर प्रचार का श्रीगणेश किया गया ।

सालावाला पार्षद, भूपेंद्र कठेत के बताया कि आज घर – घर सम्पर्क करते हुए क्षेत्र वासियों क़ो आगामी 14 फरवरी के दिन कमल के सामने वाला बटन दबाकर भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की ।

भाजपा श्रीदेव सुमन मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल ने बताया कि बूथ नंबर – 6 और 7 में घर – घर अभियाल चला जिसमें, पार्षद संजय नौटियाल, निशा शर्मा, दीपक, राजबाला सिरोही इत्यादि रहे।

शहीद दुर्गामल मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग ने बताया कि सिकंदर सिंह के नेतृत्व में हथिबाडकला सर्वे स्टेट के मतदाताओं से सम्पर्क अभियान चलाया गया जिसमें पंकज गौड़, राजमती पँवार,उमा राणा, रमा जोशी, सुषमा सरोजनी, राजी प्रेमा रावत, वलवंत प्रधान, सुमन मामगाई उपस्थित रहे ।

YOU MAY ALSO LIKE

किशन नगर बूथ -12 में राजेंद्र नगर पार्षद नंदनी शर्मा, राकेश जोशी, रश्मि चौहान, अंकित जोशी, अरुणा शर्मा, रश्मि नेगी, दीपक सकलानी, सिद्धांत वर्मा द्वारा गणेश जोशी के समर्थन में घर – घर सम्पर्क कर वोट मांगे।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here