बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर आज चतुर्थ केदार के कपाट खुलने की तिथि की गई तय

0
150
20 3
21 4

चमोली (संवाददाता- पुष्कर सिंह नेगी): बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मन्दिर के कपाट खुलने तिथि को तय हुईं। मंदिर के कपाट

YOU MAY ALSO LIKE

15 मई को खुलेगें। बसन्त पंचमी के पावन पर्व पर पारम्परिक परम्पराओं के अनुसार भगवान रुद्रनाथ की शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ में रुद्रनाथ मन्दिर के कपाट खुलने की तिथि तय की गई। इस दौरान मुख्य पुजारी हकहकुधारी की मौजूदगी में पंचांग पूजा की गई और भगवान रुद्रनाथ के कपाट खुलने का शुभ मुहर्त तय किया गया।

मुख्य पुजारी बताते है कि ये धार्मिक परम्पराएं है। शीतकाल में भगवान रुद्रनाथ के कपाट बंद रहते है और भगवान रुद्रनाथ की चलविग्रह डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ में विराजमान रहती है, इसके बाद कपाट खुलने की प्रक्रिया और तिथि हर वर्ष बसन्त पंचमी के पर्व पर पूजा अर्चना के साथ तय की जाती है।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here