/ Mar 27, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

सीएस राधा रतूड़ी ने ली व्यय वित्त समिति की बैठक, इन योजनाओं को मिला अनुमोदन

EXPENDITURE FINANCE COMMITTEE MEETING: मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में सचिवालय में आयोजित व्यय वित्त समिति (ईएफसी) की बैठक में राज्य के विभिन्न विकास कार्यों को मंजूरी दी गई। बैठक में कुल ₹34893.75 लाख की लागत वाली परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई, जिससे राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी। उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार स्थित मुख्यालय की चेन लिंक फेंसिंग के लिए ₹1672.22 लाख, ऊधमसिंह नगर में फ्लैटेड फैक्ट्री के निर्माण के लिए ₹1200 लाख, आईआईई सिडकुल हरिद्वार के अपग्रेडेशन कार्य के लिए ₹2050 लाख और देहरादून में फ्लैटेड फैक्ट्री के निर्माण के लिए ₹500 लाख की स्वीकृति दी गई।

EXPENDITURE FINANCE COMMITTEE MEETING
EXPENDITURE FINANCE COMMITTEE MEETING

EXPENDITURE FINANCE COMMITTEE MEETING में इन योजनाओं को मिला अनुमोदन

राज्य में जल आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए यूआईएडएफ कार्यक्रम के तहत देहरादून के धर्मपुर स्थित सुभाषनगर भारूवाला ग्रांट पेयजल योजना में टर्नर रोड आंशिक क्षेत्र और भारूवाला ग्रांट वार्ड में 100 प्रतिशत पेयजल योजना के कार्यों के लिए ₹2748.25 लाख की मंजूरी दी गई। वहीं, महिला खिलाड़ियों के खेल कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना हेतु ₹25696.63 लाख का अनुमोदन किया गया।

ये भी पढिए-

UTTARAKHAND CHIEF SECRETARY
UTTARAKHAND CHIEF SECRETARY

31 मार्च को खत्म हो रहा है CS राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार, नए मुख्य सचिव के लेकर ये नाम चर्चाओं में

राज्य में भूस्खलन से निपटने और आपदा न्यूनीकरण के तहत देहरादून-मसूरी मोटर मार्ग के 25 किमी क्षेत्र में गलोगी के पास हो रहे भूस्खलन को रोकने के लिए सुरक्षात्मक कार्यों के लिए ₹3026.65 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई। इन विकास कार्यों के जरिए राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। बैठक में सचिव विनोद कुमार सुमन, विशेष सचिव खेल अमित सिन्हा सहित वित्त, पेयजल निगम, आपदा और उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।(EXPENDITURE FINANCE COMMITTEE MEETING)

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.