/ Jan 07, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
EARTHQUAKE TODAY: तिब्बत में मंगलवार सुबह भूकंप ने भारी तबाही मचाई। इस भूकंप में 32 लोगों की मौत हो गई और 38 लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस भूकंप का केंद्र तिब्बत के शिजांग क्षेत्र में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का असर नेपाल, भूटान और भारत के सिक्किम और उत्तराखंड में भी महसूस किया गया। हालांकि, भारत में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
तिब्बत के शिजांग शहर के डिंगरी काउंटी में भूकंप का प्रभाव सबसे ज्यादा देखा गया। यहां पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई, जिससे 32 लोगों की जान गई और 38 से अधिक लोग घायल हो गए। भूकंप मंगलवार सुबह 9:05 बजे आया। इसका केंद्र 28.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.45 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग डरकर अपने घरों से बाहर निकल गए। इस से पहले भी तिब्बत में सुबह से ही कई भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहली बार भूकंप सुबह 6:30 बजे आया, जिसकी तीव्रता 7.1 थी। इसके बाद 7:02 बजे 4.7 तीव्रता, 7:07 बजे 4.9 तीव्रता और 7:13 बजे 5.0 तीव्रता के झटके महसूस किए गए।
भारत के सिक्किम, उत्तराखंड, बिहार, असम और पश्चिम बंगाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। सबसे ज्यादा असर बिहार में देखा गया, जहां लोग घरों से बाहर निकल आए। नेपाल और भूटान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, लेकिन वहां किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है। फिलहाल स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है और प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।
नए साल पर 24 घंटे में अमेरिका में तीन बड़े हमले, कई लोगों की हुई मौत
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.