ई श्रम पोर्टल के जन जागरण शिविर पर दिखाई दी कई अव्यवस्थाएं, महिलाएं नाराज

0
289
uttarakhand news

पौड़ी (संवाददाता- कुलदीप बिष्ट):  पौड़ी के प्रेक्षागृह में शुक्रवार को ई श्रम पोर्टल से संबंधित जनजागरण व पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि सचिव श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार सुनील बड़थ्वाल, सचिव श्रम विभाग उत्तराखंड चंदेश यादव ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

angry women in shivir camp

e shram portal ka shivir camp

इस दौरान उन्होंने महिलाओं को श्रम विभाग से संबंधित विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। वहीं, शिविर में कई अव्यवस्थाएं भी देखने को मिली। शिविर के दौरान आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने बाडा, पयासू आदि गांवों से पहुंची महिलाओं ने अधिकारियों से करीब 4 घंटे चले शिविर के दौरान पेयजल से लेकर रिफरेशमेंट ना दिए जाने की व्यवस्था पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अधिकांश महिलाओं को पानी व रिफरेसमेंट से वंचित रहना पड़ा। वहीं दूसरी ओर बाडा की रिंकी देवी ने कहा कि दो साल पूर्व किए गए सिलाई प्रशिक्षण का आज उन्हें कार्यक्रम के दौरान प्रोत्साहन दिए जाने का आश्वासन दिया गया था। जिसको लेकर दूरस्थ क्षेत्रों से महिलाएं सुबह ही अपना कामकाज छोड़कर शिविर में आई थी लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते कई महिलाओं को प्रोत्साहन राशि नहीं मिल पाई।

बार्थवाल सचिव श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here