प्रधानमंत्री मोदी से मिली विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, अपना पहला अनुभव किया साझा

0
222

देहरादून ब्यूरो। उत्तराखंड विधानसभा की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण आज कल दिल्ली दौरे पर हैं। आज उन्होंने अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें प्रतीक के रूप में केदारनाथ का मंदिर प्रतिक और हाथ से बना हुआ आसन भी भेंट किया।

ritu khanduri gifts aasan to pm

उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण अपने दिल्ली दौरे पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों से मुलाकात कर रही हैं। इस क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा अध्यक्ष से उत्तराखंड के विकास से संबंधित विभिन्न विकास योजनाओं के बारे में बातचीत की। वहीं प्रधानमंत्री ने ऋतु खंडूडी से महिला विधानसभा अध्यक्ष के रूप में प्रथम बार सदन के संचालन के उनके अनुभव पर भी जानकारी ली। विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद ऋतु खंडूडी की यह प्रधानमंत्री से पहली मुलाकात है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाथ का बना हुआ आसन और केदारनाथ मंदिर के प्रतिक को भेंट किये।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here