Home देहरादून उत्तराखंड में 22 जनवरी को रहेगा ड्राय डे, राम मय बनेगा राज्य

उत्तराखंड में 22 जनवरी को रहेगा ड्राय डे, राम मय बनेगा राज्य

0
DRY DAY IN UTTARAKHAND

DEVBHOOMI NEWS DESK: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, इस दिन उत्तराखंड में ड्राय डे (DRY DAY IN UTTARAKHAND) घोषित कर दिया गया है। सीएम धामी ने राज्य सचिवालय में जिलाधिकारियों से वर्चुअल बैठक में सभी को ड्राइ डे घोषित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही में सीएम ने सभी प्रमुख मंदिरों, घाटों, प्रतिष्ठानों, शहरों में बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए हैं। इस कार्यक्रम के लिए महिला मंगल दल, युवक मंगल दल, स्वयं सहायता समूहों, सामाजिक संगठनों और आम जन की सहभागिता से दीपोत्सव, रामचरितमानस पाठ, भजन-कीर्तन, प्रसाद वितरण, स्वच्छता कार्यक्रम भी चलाए जाएं।

DRY DAY IN UTTARAKHAND
DRY DAY IN UTTARAKHAND

DRY DAY IN UTTARAKHAND: 14 से 22 तक राज्य में कार्यक्रम 

बता दें कि 14 से 22 जनवरी तक जिलों में कई सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे। राज्य के प्रमुख घाटों पर आरती, राम भजन, कलश यात्रा, वॉल पेंटिंग, कार्यालयों में लाइटिंग और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।इसके बाद सबसे अच्छा कार्यक्रम करने वाला जिला सम्मानित भी किया जाएगा।

ये भी पढिए-

AKASH NEW GENERATION MISSILE

DRDO की नई उपलब्धि, AKASH-NG मिसाइल का सफल परीक्षण

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

Exit mobile version