Home आज की अच्छी खबर DRDO की नई उपलब्धि, AKASH-NG मिसाइल का सफल परीक्षण

DRDO की नई उपलब्धि, AKASH-NG मिसाइल का सफल परीक्षण

0
AKASH NEW GENERATION MISSILE

DEVBHOOMI NEWS DESK: DRDO ने आज यानी शुक्रवार को नई पीढ़ी की AKASH NEW GENERATION MISSILE का सफल परीक्षण किया है। आज सुबह साढ़े दस बजे ओडिशा के इंटीग्रेटेड परीक्षण रेंज चांदीपुर में जमीन से बहुत कम ऊंचाई पर एक तेज गति वाले मानव रहित हवाई लक्ष्य को निशाना बनाकर किया गया था। इसमें हथियार प्रणाली द्वारा लक्ष्य को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया।

AKASH NEW GENERATION MISSILE
AKASH NEW GENERATION MISSILE

AKASH NEW GENERATION MISSILE की विशेषताएं

DRDO के अनुसार ये स्वदेशी रूप से विकसित रेडियो फ्रीक्वेंसी सीकर, लॉन्चर, मल्टी फंक्शन रडार और कमांड, कंट्रोल और कम्यूनिकेशन सिस्टम से युक्त संपूर्ण अस्त्र प्रणाली है। इस परीक्षण को डीआरडीओ, भारतीय वायुसेना (आईएएफ), भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के वरिष्ठ अधिकारियों ने मानिटर किया। बताया जा रहा है कि AKASH NEW GENERATION MISSILE एक अत्याधुनिक मिसाइल प्रणाली है, जो तेजी से आने वाले हवाई लक्ष्यों को रोकने में सक्षम है।

ये भी पढिए-

HENLEY PASSPORT INDEX 2024

HENLEY PASSPORT INDEX 2024 में भारत 80वें स्थान पर, ये देश पहले स्थान पर

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

Exit mobile version