Home Crime पहले जंगल में पी शराब फिर चंद पैसों के लिए दोस्तों ने...

पहले जंगल में पी शराब फिर चंद पैसों के लिए दोस्तों ने दोस्त को ही गला दबाकर मार डाला

0

देहरादून, ब्यूरो। देहरादून एसएसपी ने आज कई मामलों का खुलासा किया है। इसमें से एक मामले में गिरफ्तार किए गए दो लोगों ने गुमशुदा युवक की हत्या की गुत्थी भी खोल दी है। जानकारी के अनुसार तीनों दोस्त शराब के नशे में ₹3000 की लेनदेन को लेकर झगड़ गए थे। इस दौरान युवक को दो दोस्तों ने गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना के बाद से मामले की छानबीन में पुलिस जुटी हुई थी एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि 14-07-22 को वादी श्री राजपाल कश्यप पुत्र श्याम सिह निवासी कारबारी, कश्यप बस्ती, चौकी नयागाँव, कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि 09-07-2022 को मेरा चचेरा भाई पवन कश्यप पुत्र अतरु कश्यप निवासी उपरोक्त, उम्र 25 वर्ष दोपहर 2 बजे घर से कुछ देर बाद वापस आने को कह कर गया था, जो आज तक घर वापस नही आया है। हमारे द्वारा उसे काफी तलाश किया गया किन्तु कोई जानकारी प्राप्त नही हो पा रही है। इस सूचना पर तत्काल पवन कश्यप उपरोक्त की कोतवाली पटेलनगर पर गुमशुदगी क्रमांक- 50/2022 पंजीकृत की गई। गुमशुदगी की जाँच उ0नि0 विवेक राठी, चौकी प्रभारी नयागाँव के सुपुर्द की गई ।

पहले जंगल में पी शराब फिर चंद पैसों के लिए दोस्तों ने दोस्त को ही गला दबाकर मार डाला

पहले जंगल में पी शराब फिर चंद पैसों के लिए दोस्तों ने दोस्त को ही गला दबाकर मार डाला

कोतवाली पटेलनगर पुलिस को मिली सफलता, गुमशुदा की हत्या करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, मृतक का शव

WhatsApp Image 2022 07 17 at 4.22.17 PM
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा वैधानिक कार्यावाही करने के निर्देश दिये गये, जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट प्रयवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर श्री रविन्द्र सिह यादव द्वारा स्वयं के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित कर सम्भावित स्थानों को रवाना की गई।

पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही:-

पुलिस टीम द्वारा पीड़ित व्यक्ति से गहनता से पूछताछ कर घटनास्थलों के आस-पास तथा आने जाने वाले मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरो को तस्दीक करते हुए लगभग 13 सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया तथा मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी। सीसीटीवी फुटेज में गुमशुदा उपरोक्त दो व्यक्तियों के साथ जाता हुआ दिखाई दिया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16/07/2022 को वादी को साथ लेकर सीसीटीवी फुटेज मे दिख रहे दो व्यक्तियों अंकित व विक्रम सिंह के मस्कन पर पहुँचे तो दोनो अभियुक्तगण अपने घर से करीब 100 मीटर पहले एक साथ खडे मिले, जिनकी ओर वादी द्वारा इशारा कर बताया कि यही वह दोनो लडके है, जो सीसीटीवी फुटेज मे मेरे चचेरे भाई पवन के साथ जाते दिखाई दे रहे है , इस पर पुलिस टीम द्वारा दोनो अभियुक्तो को मौके पर पकड लिया गया, जिनसे पूछताछ में उनके द्वारा अपना नाम अंकित पुत्र विरेन्द्र कश्यप निवासी कारबारी साईलोक कालोनी नया गाँव उम्र 21 वर्ष तथा विक्रम सिंह पुत्र स्व0 जगदीश सिंह निवासी कारबारी सांईलोक कालोनी नया गाँव उम्र 33 वर्ष बताया। दोनो अभियुक्त गणो को अग्रिम पूछताछ हेतु चौकी नया गांव लाया गया। अभियुक्त गणो द्वारा पूछताछ मे अपना जुर्म कबूल करते हुए अभियुक्त अंकित द्वारा बताया गया कि मेरा मृतक पवन से 3000/- रु0 का लेन देन था तथा दिनांक: 09-07-2022 को हम लोगो ने कारबारी के जंगल में बैठकर काफी शराब पी रखी थी व शराब पीते वक्त नशे मे हम लोगो के बीच पैसे के लेन देन को लेकर झगडा हो गया, जिस पर मेरे व विक्रम के द्वारा मृतक पवन की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को मौके पर ही मिट्टी खोदकर गड्डा बनाकर दबा दिया। अभियुक्तगण के जुर्म कबूल लेने के बाद उनकी निशानदेही पर मृतक पवन के शव को कारबारी के जंगल मे गडढे के अन्दर से बरामद किया गया। घटना स्थल के पास से अभियुक्तो द्वारा जिस लकडी से मिट्टी मे गड्डा कर मृतक पवन के शव को दबाया गया था, वह लकडी भी बरामद की गयी। अभियुक्तो को मौके से गिरफ्तारी का कारण बताकर गिरफ्तार किया गया। जिन्हें आज समय से माननीय न्यायालय मे पेश किया जायेगा।

अभियुक्त गणो से बरामदगी –
01- घटना मे प्रयुक्त लकड़ी
02- गुमशुदा मृतक का शव
03- गुलाबी रंग के टी शर्ट का टुकडा
04- चमडे की बैल्ट ब्राउन कलर

नाम व पता अभियुक्तगण –
01- अंकित पुत्र विरेन्द्र कश्यप निवासी कारबारी साईलोक कालोनी नया गाँव, उम्र 21 वर्ष।
02- विक्रम सिंह पुत्र स्व0 जगदीश सिंह निवासी कारबारी सांईलोक कालोनी नया गाँव, उम्र 33 वर्ष।

पुलिस टीम –

1- श्री रविन्द्र सिह यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून।
2- श्री हर्ष अरोडा, व0उ0नि0 कोतवाली पटेलनगर
3- उ0नि0 सनोज कुमार, चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली पटेलनगर
4- उ0नि0 दीनदयाल रावत, कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून 5- म0उ0नि0 ज्योति कन्याल, कोतवाली पटेलनगर
6- कानि0 नितिन कुमार, कां0 राजवीर भण्डारी, कां0 दिनेश भटट, कां0 विरेन्द्र ग्वाल, कां0 दीपक पवार, कां0 हितेष कुमार

Exit mobile version