Home देहरादून दून विवि का चौथा दीक्षांत समारोह: पूर्व इसरो चीफ ने की प्रोफेसर...

दून विवि का चौथा दीक्षांत समारोह: पूर्व इसरो चीफ ने की प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल की तारीफ

0
DOON UNIVERSITY 4TH CONVOCATION

UTTARAKHAND DEVBHOOMI DESK: बीते सोमवार को DOON UNIVERSITY 4TH CONVOCATION आयोजित किया गया था। समारोह में इसरो के पूर्व अध्यक्ष डॉ. के सिवन पहुंचे। पूर्व इसरो चीफ छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें सफलता के मंत्र दिए। बता दें कि समारोह की अध्यक्षता विवि के कुलाधिपति एवं उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने की। इस दौरान राज्यपाल ने छात्र-छाात्राओं को उपाधि से नवाजा।

DOON UNIVERSITY 4TH CONVOCATION
DOON UNIVERSITY 4TH CONVOCATION
DOON UNIVERSITY 4TH CONVOCATION में पूर्व इसरो चीफ ने की प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल की तारीफ 

कार्यक्रम में इसरो के पूर्व चेयरमैन, डॉ के. सीवन ने प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल के गतिशील और प्रभावशाली नेतृत्व को श्रेय देते हुए उनकी मुक्त कंठ प्रशंसा की। विशेषकर दून विश्वविद्यालय के अनेक देशों के साथ हुए एम.ओ.यू. को एक उपलब्धि बताई। कार्यक्रम में कुलाधिपति ने और राज्यपाल गुरमीत सिंह ने भी कुलपति के कार्यों की प्रसंशा करते हुए उन्हें असाधारण क्षमता वाली महिला बताया और कहा कि निश्चित रूप से कुलपति के नेतृत्व में उनकी टीम ने जिस अनुशासित और व्यवस्थित ढंग से DOON UNIVERSITY 4TH CONVOCATION का आयोजन किया।

ये भी पढिए-

OLD PENSION SCHEME

उत्तराखंड के 6200 कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का विकल्प, जारी हुई अधिसूचना

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज 

Exit mobile version