Home उत्तरकाशी चारधाम यात्रा के लिए सीएम धामी की बैठक, यमुनोत्री में यात्रा का...

चारधाम यात्रा के लिए सीएम धामी की बैठक, यमुनोत्री में यात्रा का हाल जानने पहुंचे धामी

0
CM DHAMI IN YAMUNOTRI

DEVBHOOMI NEWS DESK: चारधाम यात्रा के बेहतर मैनेजमेंट के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में व्यवस्थाओं की समीक्षा (CM DHAMI IN YAMUNOTRI) करते हुए जिलाधिकारियों से विभिन्न व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। साथ ही सीएम ने अधिकारियों को यात्रा से जुड़े पैदल मार्गों पर पेयजल एवं अन्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यात्रियों को जिन स्थानों पर ठहराने की व्यवस्थाएं की गई है, वहां पेयजल, विद्युत, शौचालय, खानपान और बच्चों के लिए दूध और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहें।

May be an image of 10 people and text that says "उत्तराखं्ड सरकार 魔灣 rakhand."

CM DHAMI IN YAMUNOTRI: बड़कोट पहुँचे सीएम धामी 

यात्रा से संबंधी जरूरी निर्देश देने के बाद सीएम ग्राउंड जीरो से यमुनोत्री धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने बड़कोट पहुंचे। यहाँ उन्होंने यमुनोत्री नेशनल हाइवे पर बड़कोट में बने पंजीकरण जांच केंद्र पर पंहुचकर यात्रियों की समस्याएं सुनी।

ये भी पढिए-

LATEST CHARDHAM MOBILE BAN

चार धामों में रील्स-वीडियो बनाने पर बैन, 31 के बाद VIP दर्शन

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

Exit mobile version