/ Dec 04, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
DEVENDRA FADNAVIS: भा.ज.पा. विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री के रूप में चुन लिया गया है। इससे पहले पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में भी उनके नाम पर सहमति बन चुकी थी, जिससे उनकी नियुक्ति की दिशा साफ हो गई थी। इसके बाद महायुति की बैठक चल रही है, जिसमें विभिन्न दलों के नेताओं के बीच बातचीत जारी है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और दोनों डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। इसके बाद, शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरू होगी, जो कल यानी 5 नवंबर को मुंबई के आजाद मैदान में होगा।
शपथ ग्रहण समारोह में देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री के तौर पर और दोनों डिप्टी सीएम शपथ लेंगे। हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि इस दौरान कितने मंत्री शपथ लेंगे या नहीं लेंगे। इस समारोह के लिए दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में तैयारियां पूरी जोर-शोर से की जा रही हैं। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ करीब 2,000 अति महत्वपूर्ण लोग और 40,000 पार्टी कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। इसके अलावा, इस कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्रियों और विभिन्न राज्यों के 19 मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के भी आने की संभावना है।
अवध ओझा का राजनीतिक सफर शुरू, आम आदमी पार्टी में हुए शामिल
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.