/ Jan 04, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
DELHI ELECTIONS 2025 की तैयारियां तेज हो गई हैं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिनमें से कई बड़े नाम हैं। भाजपा ने प्रवेश वर्मा को नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। वह यहां आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यमंत्री उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनावी मुकाबला करेंगे। इस सीट पर कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को अपना उम्मीदवार बनाया है, जिससे यह मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है। इसके अलावा, भाजपा ने कालकाजी विधानसभा सीट से आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने इस सीट से अलका लांबा को टिकट दिया है।
दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को समाप्त हो जाएगा, जिसके बाद चुनाव होने की संभावना है। चुनाव आयोग जनवरी के दूसरे हफ्ते में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। पिछले विधानसभा चुनाव 2020 में हुए थे, जिसमें आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया था और 70 सीटों में से 62 सीटें जीती थीं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी बिना किसी गठबंधन के लड़ेगी चुनाव
कांग्रेस ने अब तक तीन लिस्ट में कुल 48 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) ने 15 दिसंबर को अपने सभी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया था। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं, और अगले कुछ हफ्तों में चुनावी प्रचार अपने चरम पर होगा।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.