Dehradun News: राज प्लाजा में लगी भीषण आग, हुआ ये बड़ा नुकसान

Dehradun News Raj Plaza

Dehradun News: राज प्लाजा के तीसरे फ्लोर में लगी आग

Dehradun News: राजधानी देहरादून में राज प्लाजा में लगी भीषण आग। ये आग राज प्लाजा के तीसरे फ्लोर पर लगी, जिसके बाद सूचना मिलते ही अग्निशमन और पुलिस की टीम राज प्लाजा पहुंची।

आपको बता दें कि ये आग (Dehradun News) इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने में दमकल विभाग की 5 गाड़ियां लगी, वहीं इन्हें इस आग पर काबू पाने में करीब डेढ़ घंटे का वक्त लगा। इस भीषण आग में लाखों का सामान जलकर राख हो गया लेकिन अभी ये आंकना मुश्किल है कि आखिर कितने का सामान जलकर राख हुआ है।

ये भी पढ़ें:
Agniveer Bharti 2023 date
उत्‍तराखंड के इन जिलों में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू, जल्द करें आवेदन

वहीं पुलिस द्वारा प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि आग लगने के कराणों पर आगे जांच की जाएगी। इस भयानक आग्नीकांड (Dehradun News) में गनीमत ये रही कि जिस समय आग लगी उस समय इलाके में न के बराबर लोग थे जिससे किसी की भी जान को कोई नुसान नहीं हुआ।  

ये भी पढ़ें:
Delhi to Dehradun route
अब मात्र दो घंटे में तय होगा दिल्ली-दून का सफर, केंद्रीय मंत्री ने की बड़ी घोषणा

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com