/ Dec 10, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

देहरादून में बुजुर्ग की दिल दहलाने वाली हत्या, गुस्से में था हत्यारा?

DEHRADUN MURDER: देहरादून के जीएमएस रोड स्थित अलकनंदा एन्क्लेव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां रहने वाले 76 वर्षीय अशोक कुमार गर्ग, जो ओएनजीसी से सेवानिवृत्त इंजीनियर थे, की अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। यह घटना सोमवार रात करीब 8:30 बजे की है, जब पुलिस को उनके घर से चिल्लाने की आवाज आई। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने घायल अवस्था में अशोक कुमार को अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

DEHRADUN MURDER
DEHRADUN MURDER

DEHRADUN MURDER: पुलिस ने शुरू की जांच

अशोक कुमार गर्ग की पत्नी का कुछ साल पहले निधन हो गया था और उनकी दो बेटियां हैं, जो अलग-अलग शहरों में रहती हैं। पुलिस के मुताबिक, घटना के समय उनके घर में दो से तीन लोग मौजूद थे। घर में चाय के कप और बिस्कुट मिले हैं, जिससे यह संदेह जताया जा रहा है कि हमलावर उन्हें पहले से जानते थे। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही घर के अंदर और आसपास के क्षेत्रों से साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया है।

DEHRADUN MURDER
DEHRADUN MURDER

क्या गुस्से में था हमलावर?

पुलिस ने यह भी बताया कि घर से कोई सामान चोरी नहीं हुआ है, जिससे यह साफ नहीं हो पा रहा है कि हत्या का कारण क्या था। अशोक कुमार गर्ग के शरीर पर गंभीर चोटें थीं, खासकर पेट और छाती पर, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि हमलावर का गुस्सा बहुत अधिक था। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है। घर में टेबल पर दवाइयां भी पाई गई हैं, जिससे यह माना जा सकता है कि अशोक कुमार को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती थीं। फिलहाल, पुलिस विभिन्न एंगल से जांच कर रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही मामले का खुलासा होगा।

ये भी पढिए-

CCI AMAZON AND FLIPKART CASE
CCI-AMAZON AND FLIPKART CASE

अमेजन-फ्लिपकार्ट के खिलाफ CCI पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, जांच में रुकावट डालने का आरोप

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.