कोर्ट ने Bobby Panwar को दी शहीद स्मारक पर जाने की इजाजत

0
288
Dehradun LathiCharge News

Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड में पेपर लीक के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन का मामला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी देहरादून (Dehradun LathiCharge News) में शुक्रवार को कचहरी परिसर में एक बार फिर गहमागहमी का माहौल बना रहा। बता दें कि यहां बरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार शहीद स्मारक पर जाने की जिद पर अड़े रहे। ऐसे में बिगड़ते हुए मामले को देखते हुए कोर्ट ने उन्हें धरनास्थल पर जाने की इजाजत दे दी है। बताया जा रहा है कि अब बॉबी अपने साथियों को धरने से उठने के लिए समझाएंगे।

ये भी पढ़ें:
Uttarakhand crime news
बेसहारा जानवरों का सहारा बना पति तो पत्‍नी ने दे दी जान, आखिर क्यों?

Dehradun LathiCharge News: सीबीआई जांच की मांग को लेकर कर रहे है प्रदर्शन

आपको बता दें कि भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की (Dehradun LathiCharge News) मांग को लेकर बेरोजगार संघ का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। ऐसे में युवा बेरोजगारों ने आज भी धरना स्थल शहीद स्मारक पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका धरना जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें:
Landslide in Mussoorie
सड़को में आई दरारें..क्या अब मसूरी में भी होगा भूधंसाव का संकट?

भर्ती घाेटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे बेरोजगारों युवाओं को बीते दिन सशर्त जमानत मिल गई है। लेकिन इसके बाद भी कुछ युवा मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर शहीद स्थल पर डटे हुए हैं।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com