नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत मामले में संचालकों पर केस दर्ज

0
353
Dehradun latest news

Uttarakhand Devbhoomi Desk: कुछ ही दिन पहले देहरादून के एक नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत हो गई। ये मामला था प्रेमनगर (Dehradun latest news) थाना क्षेत्र के नई जिंदगी नशा मुक्ति केंद्र का। युवक की मौत के बाद से उस इलाकें में हड़कंप मच गया। वहीं अब इस मामले में केंद्र के संचालक और कर्मचारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि 12 मार्च को सहारनपुर निवासी मुआद अली (32) को नई जिंदगी नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था।

ये भी पढ़ें:
Haridwar latest news
बिना सूचना के सिंचाई विभाग ने रोका हरकी पैड़ी पर जल, श्री गंगा सभा परेशान

जिसके बाद मुआद की एक सप्ताह बाद रात को अचानक तबीयत खराब हो गई। अगली सुबह जब उसे प्रेमनगर स्थित अस्पताल में ले जाकर दिखाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मुआद की मौत की सूचना पाकर उसके परिजन दून पहुंचे। और संचालको पर सवाल उठाते हुए जमकर विरोध किया।

ये भी पढ़ें:
Dehradun crime news
जमीन बेचने के नाम पर की करोड़ों की धोखाधड़ी, महिला समेत तीन गिरफ्तार

Dehradun latest news: परिजनों ने लगाए ये गंभीर आरोप

इस दौरान (Dehradun latest news) इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण सिंह नेगी ने बताया कि मृतक के भाई ने हरिद्वार में तहरीर दी है। और आरोप लगाया कि नशा मुक्ति केंद्र में उसके भाई के साथ मारपीट कर घायल किया गया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com