/ Sep 23, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
Dehradun : देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल बुधवार शाम को अचानक अपनी कार खुद ही गाड़ी ड्राइव करते हुए शराब के ठेके पर पहुंचे। उन्होंने ओल्ड मसूरी रोड पर स्थित शराब के ठेके के सेल्समैन से मैक-डॉवल व्हिस्की की बोतल मांगी। सेल्समैन ने 680 रुपए की मांग की, लेकिन जिलाधिकारी ने एमआरपी के हिसाब से 660 रुपए देने की बात कही, जिससे सेल्समैन से झगड़ा हो गया। जब सेल्समैन को पता चला कि शराब खरीदने वाले जिलाधिकारी हैं, तो उसकी हालत बिगड़ गई।
ओवर रेटिंग के चलते ठेके पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा, प्रशासन की टीम ने अन्य शराब के ठेकों पर भी छापा मारा। कुल 4 ठेकों की जांच में ओवर रेटिंग के मामले में 2.5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।
Dehradun जिलाधिकारी सविन बंसल को शराब के ठेकों पर ओवर रेटिंग की शिकायतें मिल रही थीं। यह भी बताया जा रहा था कि एमआरपी के हिसाब से शराब बेचने पर सेल्समैन हिंसा पर उतारू हो जाते हैं। इन बातों की जांच के लिए जिलाधिकारी बंसल ने खुद ग्राहक की तरह शराब के ठेके पर जाकर जांच करने का फैसला किया। उन्होंने किसी को जानकारी दिए बिना अपनी निजी कार से ठेके पर पहुंचे। जिलाधिकारी के इस एक्शन के बाद अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुँच गए थे।
Dehradun जिला अधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, उपजिलाधिकारी हरि गिरी, और उपजिलाधिकारी शालिनी नेगी ने भी शराब ठेकों पर छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान चूना भट्टा स्थित ठेके पर 75 हजार रुपये, सर्वे चौक स्थित ठेके पर 75 हजार रुपये, और जाखन स्थित ठेके पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
देर रात तक जिला आबकारी अधिकारी की टीम भी ठेकों की जांच में लगी रही। आबकारी विभाग की जांच में भी शराब की एमआरपी से अधिक वसूली की बात सामने आई।
Dehradun : 60 रुपए तक अधिक वसूली
जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि शराब ठेकों की जांच में पाया गया कि प्रति बोतल 10 रुपए से लेकर 60 रुपए तक अधिक वसूल किए जा रहे हैं। यह बात भी सामने आई है कि ठेकों के सेल्समैन का व्यवहार ग्राहकों के प्रति सही नहीं रहता है।
डीएम ने शराब के ठेकों पर शराब की ओवर रेटिंग (ज्यादा कीमत वसूलने) की शिकायतों की जांच करने का निर्णय लिया। डीएम एक आम ग्राहक के रूप में ठेके पर पहुंचे, ताकि वे स्वयं देख सकें कि ग्राहकों से शराब की बिक्री में कोई अनियमितता हो रही है या नहीं।
इस जांच के दौरान, Dehradun डीएम ने पाया कि कुछ दुकानदार शराब की निर्धारित कीमत से अधिक वसूल रहे थे। इसके बाद उन्होंने संबंधित दुकानदारों पर कार्रवाई की और चेतावनी जारी की। इसका उद्देश्य था कि ठेकों पर सही मूल्य पर ही शराब की बिक्री हो और ग्राहकों के साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी न हो।
ओवर रेटिंग पर कार्रवाई का यह नियम
पहली बार, 50 हजार रुपए का चालान
दूसरी बार, 75 हजार रुपए का चालान
तीसरी और अधिक बार, 01 लाख रुपए का चालान
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.