/ Feb 03, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
DEHRADUN DOLLAR SCAM: प्रेमनगर में सस्ते में डॉलर दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से लाखों रुपये लूटने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने पीड़ित को डॉलर के सस्ते सौदे का झांसा देकर उसे जाल में फंसाया और फिर उसकी मारपीट कर रुपये लूट लिए। प्रॉपर्टी डीलर ऋषिकेश निवासी यशपाल सिंह असवाल की मुलाकात चमोली निवासी कुंदन नेगी से हुई थी। कुंदन ने उन्हें बताया कि उसके परिचितों के पास 20,000 डॉलर हैं, जिन्हें वे सस्ते में एक्सचेंज करवाना चाहते हैं। इसके बाद यशपाल ने इस सौदे को लेकर 8 लाख रुपये का समझौता किया।
31 जनवरी को यशपाल ने कुंदन के कहने पर 7.50 लाख रुपये लेकर बालाजी मंदिर झाझरा पहुंचे, जहां राजेश रावत, राजेश चौहान, राजकुमार चौहान और हसीन उर्फ अन्ना ने उन्हें डॉलर सौंपने के बदले रुपये लिए। सौदा तय होते ही दो व्यक्ति, जो खुद को पुलिसकर्मी बताने लगे, वहां आ पहुंचे। इनमें से एक व्यक्ति वर्दी में था और दूसरा सादे कपड़ों में था। इन लोगों ने यशपाल को डरा धमका कर उनका बैग छीन लिया और उन्हें मारपीट कर वहां से भगा दिया।
घटना के बाद यशपाल ने प्रेमनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से आरोपियों का पता लगाया। जांच में यह खुलासा हुआ कि इस लूट में तीन पुलिसकर्मी भी शामिल थे। पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें आइआरबी-II झाझरा प्रेमनगर के पुलिसकर्मी अब्दुल रहमान, सालम और प्रेमनगर थाने के सिपाही इकरार शामिल हैं। अन्य आरोपियों में राजकुमार, राजेश रावत, कुंदन सिंह नेगी और राजेश कुमार चौहान शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2.30 लाख रुपये नकद और 500 डॉलर बरामद किए हैं। पूछताछ में दो और आरोपियों के नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
उत्तराखंड में हेली सेवाओं का विस्तार, पांच नए शहरों को मिलेगी हवाई कनेक्टिविटी
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.