/ May 09, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

तनाव के हालात में देहरादून के 500 से ज्यादा बेसमेंट बनेंगे बंकर, एमडीडीए ने शुरू की तैयारी

DEHRADUN BASEMENT BUNKERS: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पूरे देश में सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने बड़ा फैसला लिया है। शहर में मौजूद 500 से ज्यादा बड़ी इमारतों के बेसमेंट को अब आपातकालीन स्थिति में बंकर के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। यह फैसला शहरवासियों की सुरक्षा के लिए लिया गया है, ताकि किसी भी आपदा या युद्ध जैसे हालात में लोगों को सुरक्षित जगह पर रखा जा सके।

DEHRADUN BASEMENT BUNKERS
DEHRADUN BASEMENT BUNKERS

DEHRADUN BASEMENT BUNKERS: 500 से ज्यादा बेसमेंट बनेंगे बंकर

देहरादून, पछवादून और परवादून क्षेत्रों में आपात स्थिति के लिए तैयारियों को लेकर एमडीडीए ने 500 से ज्यादा बेसमेंट को बंकर के रूप में इस्तेमाल करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी बेसमेंट का निरीक्षण कर उन्हें पूरी तरह खाली किया जाए और उनमें बिजली, पानी, रैंप और सफाई जैसी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। प्राधिकरण ने इन बेसमेंट की समय-समय पर जांच के लिए विशेष अभियान भी शुरू किया है। इस कदम का उद्देश्य केवल व्यवस्थाएं बनाना नहीं, बल्कि लोगों में जागरूकता फैलाकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

ये भी पढिए-

INDO PAK CONFLICT UTTARAKHAND ALERT
INDO PAK CONFLICT UTTARAKHAND ALERT

भारत-पाक तनाव के बीच उत्तराखंड में भी सुरक्षा अलर्ट, बॉर्डर एरिया में सुरक्षा एजेंसियों की चौकसी बढ़ी

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.