/ Feb 11, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

डिफेंस कॉलोनी में जमीन घोटाला, कई पूर्व सैन्य अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

DEFENSE COLONY LAND SCAM: डिफेंस कॉलोनी में ‘द सैनिक सहकारी आवास समिति’ के नाम पर बड़ा जमीन घोटाला सामने आया है। समिति के पदाधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने मूल लेआउट प्लान में हेरफेर कर सार्वजनिक उपयोग की जमीन पर अवैध प्लॉटिंग की और उन्हें सर्किल रेट से भी कम दामों पर बेच दिया। इस मामले में कई पूर्व सैन्य अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप यह है कि समिति ने नियमों को ताक पर रखकर गैर-सैन्य पृष्ठभूमि के लोगों को भी प्लॉट बेच दिए। जमीनों को बाजार दर से कम कीमत पर बेचा गया, जिससे बड़ी धनराशि की हेराफेरी की गई।

DEFENSE COLONY LAND SCAM
DEFENSE COLONY LAND SCAM

क्या है DEFENSE COLONY LAND SCAM?

शिकायतकर्ता और उनके सहयोगियों ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि समिति का गठन सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों की आवासीय जरूरतों को पूरा करने के लिए किया गया था। वर्ष 1967 में इसका पंजीकरण हुआ और शुरुआती स्वीकृत योजना के तहत 680 प्लॉट बनाए गए थे। लेकिन समय के साथ पदाधिकारियों ने लेआउट में हेरफेर कर 726 प्लॉट तैयार कर दिए। इसमें 18 हजार वर्गमीटर से अधिक सार्वजनिक उपयोग की भूमि को भी बेच दिया गया।

DEFENSE COLONY LAND SCAM
सांकेतिक चित्र

आरोप यह भी है कि समिति ने अपने नियमों को ताक पर रखकर गैर-सैन्य पृष्ठभूमि के लोगों को भी प्लॉट बेच दिए। इतना ही नहीं, इन जमीनों को बाजार दर से कम कीमत पर बेचा गया, जिससे बड़ी धनराशि की हेराफेरी की गई। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि यह जमीन केंद्र सरकार के अनुदान से खरीदी गई थी और इसे केवल पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए आरक्षित किया गया था। लेकिन पदाधिकारियों ने सामुदायिक सुविधाओं के लिए छोड़ी गई जमीन को भी बेचकर निजी लाभ कमाया।(DEFENSE COLONY LAND SCAM)

ये भी पढिए-

UTTARAKHAND STF
UTTARAKHAND STF

उत्तराखंड एसटीएफ की बड़ी सफलता, 50 हजार के इनामी को राजस्थान से किया गिरफ्तार

DEFENSE COLONY LAND SCAM में इन लोगों पर दर्ज हुए हैं मुकद्दमे

पुलिस ने पूर्व कर्नल, लेफ्टिनेंट कर्नल, कमांडेंट, मेजर और स्क्वाड्रन लीडर जैसे पदों से रिटायर हुए अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इनमें सेवानिवृत्त कर्नल आरएस कली, वीरभान सिंह, एसएम गुसाईं, आरएस पैन्यूली, एसएल पैन्यूली, सेवानिवृत्त कैप्टन टीपी कुंडालिया, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल एएस कंडारी, पीएस राणा, सीपी सती, जीएस बिष्ट, एसएस बिष्ट, एसपीएस नेगी, सेवानिवृत्त मेजर एमएस नेगी, सेवानिवृत्त कमांडेंट एसएस रावत, सेवानिवृत्त पीओएमए वीके नौटियाल और सेवानिवृत्त स्क्वाड्रन लीडर एसएस बिष्ट शामिल हैं।

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.