उत्तराखंड में महिलाओं की शिक्षा की स्तिथि विषय पर डीएवी में हुई भाषण प्रतियोगिता

0
126

देहरादून, ब्यूरो। आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विधि विभाग डी ए वी महाविद्यालय और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने ” उत्तराखंड में महिलाओं की शिक्षा की स्तिथि” विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता और स्त्री विमर्श का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजेय सक्सेना, चीफ प्रॉक्टर श्री अतुल सिंह उपस्थित रहे। विधि विभागाध्यक्ष डॉ पारुल दीक्षित ने अपने सम्भाषण में कहा कि आज देश मे महिलाओं की प्रास्थिति पर हो रहे किसी भी विमर्श पर नए सिरे से विचार करने की आवश्यकता है। हमे अपने देश काल परिस्थिति को देखते हुए समानता के विचार पर बात करनी चाहिए ना कि पश्चिम से आये किसी विमर्श से प्रभावित होकर। स्टूडेंट फेडरेशन के हिमांशु चौहान और शैलेन्द्र परमार ने भाषण प्रतियोगिता के प्रतियोगियों का चुनाव किया। इस प्रतियोगिता में डॉ पारुल दीक्षित, डॉ देवना शर्मा, डॉ रचना दीक्षित, और डॉ मृदुला सेंगर ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में गीत और कविताओं के माध्यम से भी महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति प्रेरित किया। विधि विभाग के छात्र छात्राओं ने भी इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में आकाश ने प्रथम, सचिन चौहान ने द्वितीय तथा विधि विभाग की ओशीन कुनवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।