/ Oct 16, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! महंगाई भत्ते में हुई वृद्धि

DA NEWS: केंद्र सरकार दिवाली के मौके पर केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी देने की तैयारी कर रही है। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है कि केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) तीन प्रतिशत बढ़ाया जाएगा। वर्तमान में महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत है, और इस बढ़ोतरी के बाद यह 45 प्रतिशत हो जाएगा। यह नया महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2024 से लागू होगा।

DA NEWS
DA NEWS

DA NEWS: तीन महीने का महंगाई भत्ता एरियर भी मिलेगा

इस बढ़ोतरी का निर्णय खास तौर पर जुलाई से दिसंबर 2024 के लिए किया गया है, जिससे कर्मचारियों को तीन महीने, यानी जुलाई, अगस्त और सितंबर का महंगाई भत्ता एरियर भी मिलेगा। पिछले साल, यानी 2023 में, केंद्रीय सरकार ने महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद, अब तीन प्रतिशत की और बढ़ोतरी की जा रही है। तीन प्रतिशत की इस बढ़ोतरी का मतलब यह है कि यदि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, तो उसके वेतन में 540 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी होगी। इससे लगभग एक करोड़ सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ होगा।

ये भी पढिए-

FLIGHT BOMB THREAT
FLIGHT BOMB THREAT

एक के बाद एक अलग-अलग फ्लाइट्स में बम की धमकी, यात्रियों और एयरलाइन कंपनियों में हड़कंप

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.